‘हर घर तक जाएगी कांग्रेस’, ‘कार्यकर्ता है नींव’, जिला अध्यक्षों की बैठक में बोले राहुल गांधी

कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन में आज देशभर से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी पार्टी की नींव है। उन्होंने कहा कि किसी भी भवन की मजबूती उसकी नींव पर भी निर्भर होती है। नींव के बगैर कोई इमारत खड़ी नहीं होती है।

बैठक में देशभर से आए करीब 338 जिला कांग्रेस अध्यक्ष शामिल हुए। कांग्रेस नेताओं के अनुसार ये बैठक का पहला चरण है। अब 3-4 अप्रैल को दूसरे चरण की बैठक होगी। पहले चरण में 13 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों से कांग्रेस कार्यकर्ता आए थे। अगले बैठक में बचे राज्यों से लोग आएंगे। बता दें कांग्रेस के गुजरात अधिवेशन से पहले जिला अध्यक्षों की ये बैठकें हो रही हैं।

—विज्ञापन—

कांग्रेस अध्यक्षों के माध्यम से घर-घर जाएगी कांग्रेस की सोच 

इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जिस संदेश और विचारधारा की लड़ाई लड़ रही है, उस लड़ाई को जिला कांग्रेस अध्यक्षों के माध्यम से ही हर घर तक ले जाने का काम हो सकता है। कांग्रेस में हर कार्यकर्ता का महत्व है। बिना कार्यकर्ता के कोई पार्टी खुद मजबूती हासिल नहीं कर सकता।

संसद में बोलने नहीं दिया गया

इससे पहले राहुल गांधी ने लोकसभा स्पीकर पर उन्हें संसद में बोलने नहीं देने का आरोप लगाया था। कांग्रेस नेता के अनुसार वह संसद में बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दो पर बोलना चाहते थे। लेकिन लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें बोले की अनुमति नहीं दी। बता दें इंडिया गठबंधन के कई नेताओं ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से इस मुद्दे पर मुलाकात की है।

ये भी पढ़ें: लोकसभा से इमिग्रेशन एंड फॉरेनर्स बिल 2025 पास, कानून तोड़ने पर होगी 7 साल की सजा, जानें क्या हैं प्रावधान?

Current Version

Mar 27, 2025 21:08

Edited By

Amit Kasana

Read More at hindi.news24online.com