Adani Energy Solutions Stock Price: 27 मार्च को अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयरों में बीएसई पर लगभग 9 प्रतिशत की तेजी आई और कीमत 873.85 रुपये पर बंद हुई। कंपनी ने महान ट्रांसमिशन लिमिटेड (MTL) में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी लेने के लिए महारत्न पीएसयू REC की सब्सिडियरी के साथ शेयर खरीद समझौता किया है। अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने शेयर बाजारों को बताया है कि MTL की खरीद के लिए आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी (RECPDCL) के साथ सौदा किया गया।
सौदा कंप्लीट हो चुका है। MTL की ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल 5 लाख रुपये है। यह मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के महान में अदाणी पावर की आगामी 1,600 मेगावाट एक्सपेंशन यूनिट्स से 1,230 मेगावाट बिजली को राज्य ग्रिड में फीड करेगी। सौदे के तहत इक्विटी शेयरों को 10 रुपये की फेस वैल्यू पर खरीदा गया।
सौदे में कुल कैश कंसीडरेशन 3.28 करोड़ रुपये
REC ने 26 मार्च को एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि इसकी सहायक कंपनी ने MTL में पूरी शेयरहोल्डिंग, जिसमें 50,000 इक्विटी शेयर शामिल हैं, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस को ट्रांसफर कर दी है। इस सौदे के लिए कुल कैश कंसीडरेशन 3.28 करोड़ रुपये रहा, साथ में खर्चों का रिइंबर्समेंट भी था। फर्म में पूरी हिस्सेदारी कॉम्पिटीटिव बिडिंग प्रोसेस के जरिए बेची गई, जिसमें अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस विनर रही।
Multibagger Stock: 5 साल में दिया 5700% का रिटर्न, अब कंपनी को सरकार से मिला ₹152 करोड़ का नया ऑर्डर
एक महीने में 32 प्रतिशत चढ़ा अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस
अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये है। कंपनी के शेयरों में पिछले एक महीने में 32 प्रतिशत की तेजी आई है। 2 सप्ताह में कीमत 11 प्रतिशत उछली है। दिसंबर 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 69.94 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। 27 मार्च को आरईसी का शेयर 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 431 रुपये पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 1.13 लाख करोड़ रुपये है। शेयर एक महीने में 14 प्रतिशत चढ़ा है। कंपनी में सरकार के पास 52.63 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
Read More at hindi.moneycontrol.com