Multibagger Share: दिग्गज इनवेस्टर विजय केडिया के निवेश वाली एक कंपनी के शेयर ने 5 साल में 4800 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न दिया है। शेयर पिछले 2 साल में 150 प्रतिशत मजबूत हुआ है। यह कंपनी है एलिकॉन इंजीनियरिंग कंपनी। यह भारत में इंडस्ट्रियल गियरबॉक्स और मैटेरियल हैंडलिंग इक्विपमेंट बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी होने का दावा करती है। इसकी शुरुआत 1951 में हुई थी। इसकी मौजूदगी एशिया, मिडिल ईस्ट, अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोप के अन्य हिस्सों और अफ्रीका में भी है।
लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, एलिकॉन इंजीनियरिंग कंपनी में विजय केडिया के पास 24,50,000 शेयरों के साथ 1.09 प्रतिशत शेयरहोल्डिंग है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 59.27 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। BSE के डेटा के मुताबिक, 2 सप्ताह में शेयर की कीमत 18 प्रतिशत उछल चुकी है। वहीं साल 2025 में अभी तक इसने 27 प्रतिशत की गिरावट देखी है।
5 साल में 9 से चढ़कर 462 पर पहुंचा Elecon Engineering Company
एलिकॉन इंजीनियरिंग कंपनी का शेयर 27 मार्च 2025 को BSE पर 462.15 रुपये पर बंद हुआ। 5 साल पहले 27 मार्च 2020 को शेयर की कीमत 9.4 रुपये थी। इस बीच रिटर्न बना 4816.49 प्रतिशत। इस रिटर्न ने 5 साल पहले शेयर में लगाए गए 25000 रुपये को आज की तारीख में 12 लाख रुपये बना दिया होगा। लेकिन तभी जब बीच में शेयरहोल्डर ने शेयर न बेचे हों। इसी तरह 50000 रुपये का अमाउंट 24 लाख रुपये, 1 लाख रुपये का अमाउंट 49 लाख रुपये और 2.10 लाख रुपये का अमाउंट 1 करोड़ रुपये बन चुका होगा।
कंपनी का मार्केट कैप 10300 करोड़ रुपये है। एलिकॉन इंजीनियरिंग कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए अक्टूबर 2024 में 50 पैसे प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया था। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 28 अक्टूबर 2024 थी। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 1 रुपये का अंतरिम डिविडेंड और 2 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड बांटा था। बोनस शेयर आखिरी बार साल 2007 में बांटे गए थे। उस वक्त शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 1 शेयर पर 2 नए शेयर बोनस के तौर पर मिले थे।
Multibagger Stock: केवल 2 साल में 38655% का महारिटर्न, ₹30000 के बन गए ₹1 करोड़
दिसंबर तिमाही में मुनाफा 92 करोड़ रुपये
अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 446.32 करोड़ रुपये रहा था। शुद्ध मुनाफा लगभग 92 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 4.10 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2024 में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 1,599.67 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 303.16 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 27.02 करोड़ रुपये दर्ज की गई।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com