Capri Global Capital Stock Price: कैप्री ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार, 27 मार्च को भारी उतारचढ़ाव दिखा। दिन में शेयर बीएसई पर पर पिछले बंद भाव से 18 प्रतिशत से ज्यादा उछलकर 231.70 रुपये के हाई तक गया। साथ ही 17 प्रतिशत तक लुढ़ककर 162.20 रुपये के लो तक गया। कारोबार खत्म होने पर यह 15.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 164.75 रुपये पर बंद हुआ।
कंपनी एक नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है और इसका मार्केट कैप 13500 करोड़ रुपये है। बीएसई पर कैप्री ग्लोबल कैपिटल के शेयर के लिए 52 सप्ताह का उच्च स्तर 251.90 रुपये है, जो 15 अप्रैल 2024 को क्रिएट हुआ था। इस लेवल से शेयर 34 प्रतिशत से ज्यादा टूट चुका है।
गुरुवार को बाजार बंद होने तक कैप्री ग्लोबल कैपिटल के 12 करोड़ से अधिक शेयरों का ट्रेड हुआ, जबकि बुधवार को 4.67 करोड़ शेयरों का ट्रेड हुआ था। हालांकि, स्टॉक पर एवरेज डेली ट्रेडिंग वॉल्यूम 1 लाख से 3 लाख शेयरों के बीच रहा है।
साल 2025 में अब तक 12 प्रतिशत टूटा Capri Global Capital
शेयर साल 2025 में अभी तक 12 प्रतिशत कमजोर हुआ है। शेयर के लिए अपर सर्किट 234.20 रुपये और लोअर सर्किट 156.20 रुपये पर है। सर्किट लिमिट 20 प्रतिशत है। दिसंबर 2024 तिमाही के अंत में, क्वांट म्यूचुअल फंड के पास कैप्री ग्लोबल कैपिटल में 1.53% हिस्सेदारी थी। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 69.87 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है।
दिसंबर तिमाही में मुनाफा 108 करोड़ रुपये
तिमाही के दौरान कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 600.76 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। इस बीच शुद्ध मुनाफा 108.12 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 1.31 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 1,778.24 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 198.06 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 2.40 करोड़ रुपये रही।
Adani Energy ने REC की सब्सिडियरी से खरीदी Mahan Transmission, शेयर 9% उछला
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com