क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन (सीएएल) के लिए समय अनुकूल दिख रहा है। यह कंपनी मीडियम एंड हेवी कमर्शियल व्हीकल्स और कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट (सीई) सेगमेंट के लिए सिलेंडर ब्लॉक और सिलेंडर हेड बनाती है। इंडिया में सीवी की डिमांड बढ़ रही है। कमर्शियल व्हीकल (सीवी) इंडस्ट्री की अच्छी ग्रोथ का फायदा सीएएल को मिलेगा। सीएएल का स्टॉक सितंबर 2024 में 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गया था। तब से 30 फीसदी गिरने के बाद इसकी वैल्यूएशन अट्रैक्टिव दिख रही है।
पैसेंजर व्हीकल्स और एलॉय व्हीकल्स में डायवर्सिफिकेशन पर फोकस
Craftsman Automation Ltd (CAL) लगातार अपने एल्युमीनियम बिजनेस को स्ट्रॉन्ग बनाने की कोशिश कर रही है। कंपनी ने पैसेंजर व्हीकल्स और एलॉय व्हीकल्स में डायवर्सिफिकेशन पर फोकस बढ़ाया है। इसके फ्लेक्सिबल कास्टिंग प्रोसेसेज में आईसीई (इनटर्नल कंबशन इंजन) और EV (इलेक्ट्रिक व्हीकल) अप्लिकेशन शामिल हैं। हाल में मिले कुछ बड़े आर्डर्स से एल्युमीनियम डाई-कास्टिंग बिजनेस को मजबूती मिल सकती है। ऑटोमेशन इंडस्ट्री एडवान्स इमिशन स्टैंडर्ड पर शिफ्ट हो रही है। इधर, सरकार ने ईवी का इस्तेमाल बढ़ाने पर फोकस किया है। इससे व्हीकल में एल्युमीनियम का इस्तेमाल बढ़ेगा।
ऑपरेटिंग मार्जिन 16-18 फीसदी तक पहुंच जाने की उम्मीद
सीएएल ने DR Axion (DRA) India का अधिग्रहण किया है। इस कंपनी के पास एल्युमीनियम सिलेंडर के मामले में विशेषज्ञता है। इससे सीएएल के एल्युमीनियम सेगमेंट में डायवर्सिफिकेशन आएगा। अभी कंपनी के रेवेन्यू में टू-व्हीलर्स का 80 फीसदी कंट्रिब्यूशन है। कंपनी के मैनेजमेंट ने FY26 में 20 फीसदी ग्रोथ का अनुमान जताया है। इससे ऑपरेटिंग मार्जिन बढ़कर 16-18 फीसदी तक पहुंच जाएगा। सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर और माइनिंग गतिविधियों पर फोकस बढ़ाया है। इससे सीवी और सीवी सेगमेंट की मांग बढ़ेगी।
नॉन-स्टोरेज बिजनेस का प्रदर्शन भी बेहतर रहने की उम्मीद
सीएएल को आने वाली तिमाहियों में प्रदर्शन बेहतर रहने की उम्मीद है। इसकी वजह एफएमसीजी, ऑटोमोटिव और फार्मास्युटिकल्स सेक्टर में पॉजिटिव सेंटिमेंट है। इसके अलावा कंपनी को नॉन-स्टोरेज बिजनेस का प्रदर्शन भी बेहतर रहने की उम्मीद है। इसे CE और फॉर्म इक्विटमेंट सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ से सपोर्ट मिलेगा। इन सेगमेंट्स में कंपनी की ऑर्डर बुक अगले साल के लिए पूरी तरह से बुक हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: Zerodha के नितिन कामत ने कहा-इस गिरावट ने रिटेल इनवेस्टर्स को कई बातें सिखाई हैं
क्या आपको निवेश करना चाहिए?
कंपनी के मैनेजमेंट ने फाइनेंशियल ईयर 2025-26 में 7000 करोड़ रुपये रेवेन्यू का अनुमान जताया है। यह कंपनी के मौजूदा रेवेन्यू से काफी ज्यादा है। कंपनी ने साल दर साल आधार पर कंसॉलिडेटेड EBITDA 29 फीसदी बढ़कर 1000 रुपये पहुंच जाने का अनुमान जताया है। EBIT 40 फीसदी बढ़कर 700 करोड़ हो जाने की उम्मीद है। अभी CAL के स्टॉक में FY27 की अनुमानित अर्निंग्स के 22.2 गुना पर ट्रेडिंग हो रही है। कंपनी के ग्रोथ आउटलुक को देखते हुए यह वैल्यूएशन ठीक लगती है। इनवेस्टर्स शेयरों में गिरावट के मौके का इस्तेमाल इसमें निवेश बढ़ाने के लिए कर सकते हैं।
Read More at hindi.moneycontrol.com