Gainers & Losers: निफ्टी के सभी इंडेक्स के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स और स्टॉक्स के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्टस की मंथली एक्सपायरी के दिन आज मार्केट में रौनक दिखी। ऑटो और फार्मा को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टर के इंडेक्स ग्रीन रहे। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेज की बात करें तो दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 317.93 प्वाइंट्स यानी 0.41% चढ़कर 77606.43 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.45% यानी 105.10 प्वाइंट्स के उछाल के साथ 23591.95 पर बंद हुआ है। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास एक्टिविटी के चलते तेज हलचल रही। यहां इन शेयरों के बारे में उतार-चढ़ाव की वजह सहित डिटेल्स दी जा रही है। (सभी शेयरों के भाव बीएसई से)
United Spirits । मौजूदा भाव: ₹1390.50 (+2.27%)
Indian Oil । मौजूदा भाव: ₹130.35 (+0.93%)
ZEN Tech । मौजूदा भाव: ₹1466.15 (+1.57%)
GAIL (India) । मौजूदा भाव: ₹181.60 (+4.28%)
Sun Pharma । मौजूदा भाव: ₹1757.70 (-0.47%)
ZEN Tech । मौजूदा भाव: ₹1466.15 (+1.57%)
Sun Pharma । मौजूदा भाव: ₹1757.70 (-0.47%)
Ashok Leyland । मौजूदा भाव: ₹209.00 (-2.77%)
United Spirits । मौजूदा भाव: ₹1390.50 (+2.27%)
यूनाइटेड स्पिरिट्स ने ₹4 के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया तो शेयर इंट्रा-डे में 2.67% उछलकर ₹1395.85 पर पहुंच गए। इस डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 3 अप्रैल है।
Indian Oil । मौजूदा भाव: ₹130.35 (+0.93%)
Hindustan Petroleum । मौजूदा भाव: ₹359.60 (+2.17%)
Bharat Petroleum । मौजूदा भाव: ₹273.30 (+0.07%)
गोल्डमैन ने सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के लिए मार्च तिमाही के शानदार होने की उम्मीद जताई तो हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयर इंट्रा-डे में 3.31% उछलकर ₹363.60,भारत पेट्रोलियम 0.66% चढ़कर ₹274.90 और इंडियन ऑयल 1.39% उछलकर ₹130.95 पर पहुंच गया।
ZEN Tech । मौजूदा भाव: ₹1466.15 (+1.57%)
जेन टेक को रक्षा मंत्रालय से ₹152 करोड़ का ऑर्डर मिला तो शेयर आज इंट्रा-डे में 2.64% उछलकर ₹1481.70 पर पहुंच गए। यह ऑर्डर 18 महीने के भीतर L70 गन के लिए इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस कॉम्बैट सिम्यूलेटर (IADCS) की सप्लाई के लिए है।
GAIL (India) । मौजूदा भाव: ₹181.60 (+4.28%)
गेल के चेयरमैन संदीप कुमार गुप्ता ने अप्रैल से टैरिफ में प्रति एएमबीटीयू ₹12 की बढ़ोतरी की उम्मीद जताई है। इससे कंपनी को ₹3400 करोड़ का फायदा होगा। इसके चलते शेयर आज इंट्रा-डे में 4.62% उछलकर ₹182.20 पर पहुंच गए। अभी यह टैरिफ प्रति एएमबीटीयू ₹58.61 है।
Sun Pharma । मौजूदा भाव: ₹1757.70 (-0.47%)
सन फार्मा के निवेश वाली कंपनी Lyndra Therapeutics ने पैसों की कमी के चलते 26 मार्च 2025 से अपना काम बंद करने की जानकारी दी तो आज सन फार्मा के शेयर इंट्रा-डे में 1.14% टूटकर ₹1745.80 पर आ गए।
ZEN Tech । मौजूदा भाव: ₹1466.15 (+1.57%)
जेन टेक को रक्षा मंत्रालय से ₹152 करोड़ का ऑर्डर मिला तो शेयर आज इंट्रा-डे में 2.64% उछलकर ₹1481.70 पर पहुंच गए। यह ऑर्डर 18 महीने के भीतर L70 गन के लिए इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस कॉम्बैट सिम्यूलेटर (IADCS) की सप्लाई के लिए है।
Sun Pharma । मौजूदा भाव: ₹1757.70 (-0.47%)
सन फार्मा के निवेश वाली कंपनी Lyndra Therapeutics ने पैसों की कमी के चलते 26 मार्च 2025 से अपना काम बंद करने की जानकारी दी तो आज सन फार्मा के शेयर इंट्रा-डे में 1.14% टूटकर ₹1745.80 पर आ गए।
Ashok Leyland । मौजूदा भाव: ₹209.00 (-2.77%)
हिंदुजा ऑटोमोटिव ने अशोक लीलैंड के 30 करोड़ शेयर गिरवी रखे तो भाव इंट्रा-डे में 4.61% टूटकर ₹205.05 पर आ गए।
Read More at hindi.moneycontrol.com