Video- मऊ में ऊर्जा मंत्री की जनसभा में बत्ती हुई गुल, मोबाइल की रोशनी में एके शर्मा ने पहने जूते, SDO और JE सस्पेंड, दो से जवाब-तलब

लखनऊ। यूपी में अभी गर्मी ने अपने तेवर दिखाया नहीं कि बिजली विभाग अभी से हांफता नजर आ रहा है। बुधवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा (Energy Minister AK Sharma) के अपने गृह जनपद मऊ पहुंचे थे। ऊर्जा मंत्री पर मंच एक जनसभा संबोधित कर रहे थे तभी अचानक बिजली कट गई। । बिजली कटने से कार्यक्रम स्थल में अंधेरा छा गया। अफसर इधर-उधर दौड़ लगाते नजर आए। कुछ देर इंतजार के बाद जब लाइट नहीं आई तो बगल मंदिर में लगे इनवर्टर से माइक का कनेक्शन जोड़ा गया। तब मंत्री ने किसी तरह से अपना भाषण अंधेरे में पूरा कर पाए।

पढ़ें :- योगी के मंत्री ने दिया जवाब- अंग्रेजी भाषा किसी पर भी थोपी नहीं जा रही है, सदन का कार्य हिंदी भाषा में ही होगा

ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा मंच से उतरे तो टॉर्च की रोशनी में अपना जूते पहनते नजर आए। मंत्री का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। कार्यक्रम में मंत्री करीब 40 मिनट रहे। उनके रवाना होते ही बिजली भी आ गई। ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने जेई और एसडीओ को निलंबित कर दिया गया। एग्जीक्यूटिव और सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर से जवाब मांगा गया है।

पढ़ें :- पीएम मोदी से विपरीत परिस्थितियों में भी देश व समाज के लिए कार्य करने की मिलती है असीम ऊर्जा : ए के शर्मा

Read More at hindi.pardaphash.com