Navratri Colours 2025 Know the 9 Colours of Chaitra Navratri Their Significance

Navratri Colours 2025: नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रुपों की आराधना की जाती है. साल 2025 में चैत्र नवरात्रि की शुरूआत 30 मार्च, रविवार से हो रही है. नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के 9 रूपों के 9 अलग रंग है. जानते हैं किस दिन किस रंग को पहनने से मां को प्रसन्न किया जा सकता है.

नवरात्रि के इन 9 रंगों में से प्रत्येक रंग नवरात्रि के दौरान पूजी जाने वाले नौ देवियों को दर्शाता है. इस दिन इस रंग के वस्त्र पहनने या घर, मंदिर को सजाने से मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

नवरात्रि के 9 रंग (9 Colors of Navratri)

नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की आराधना की जाती है. इस दिन सफेद का महत्व बताया गया है. सफेद रंग शुद्धता और सरलता का प्रतीक है. 

नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है. इस दिन शाही नीला रंग धारण करें.नीला रंग सच्चाई और विश्वास का प्रतीक है.

नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की आराधना की जाती है. इस दिन लाल रंग के वस्त्र धारण करें. इस दिन मां को लाल रंग की चुनरी अर्पित करें. लाल रंग उत्साह और प्रेम का प्रतीक है.

नवरात्रि के चौथे दिन नीले रंग के वस्त्र पहने,यह रंग सच्चाई और विश्वास का प्रतीक है. 

नवरात्रि के पांचवे दिन मां स्कंदमाता की अराधना की जाती है. मां को पीला रंग अति प्रिय है. यह रंग खुशी और ज्ञान का प्रतीक है.

नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी की आराधना की जाती है. इस दिन हरे रंग के वस्त्र पहननेका महत्व है. हरा रंग समृद्धि और ताजगी का प्रतीक है.

नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की आराधना की जाती है. इस दिन ग्रे रंग पहनना शुभ होता है. ग्रे रंग संतुलन और ताजगी का प्रतीक है.

नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की आराधना की जाती है. इस दिन बैंगनी रंग पहनना शुभ होता है.बैंगनी रंग आध्यात्मिकता और शक्ति का प्रतीक है.

नवरात्रि के अंतिम दिन यानि नौवें दिन हरा या जामुनी रंग पहन सकते हैं.  यह रंग समृद्धि का प्रतीक है.

ये भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2025: नवरात्रि के दौरान कौन से रुद्राक्ष और रत्न धारण करें?

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com