ashutosh sharma injury revelation had cut on finger match against lucknow super giants dc vs lsg ipl 2025

Ashutosh Sharma Delhi Capitals: बीते सोमवार दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स पर एक विकेट से बेहद रोमांचक जीत दर्ज की थी. उस मैच में आशुतोष शर्मा, दिल्ली की जीत के हीरो बने थे जिन्होंने 31 गेंद में 66 रनों की तूफानी पारी खेल LSG के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए थे. अपनी प्रतिबद्धता और दृढ़ता के लिए कोच ने भी आशुतोष शर्मा की जमकर तारीफ की है. दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच हेमंग बदानी (DC Head Coach Hemang Badani) ने आशुतोष की पारी को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

चोट के बावजूद खेली ऐतिहासिक पारी

दिल्ली कैपिटल्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें हेमंग बदानी ने बताया कि उंगली में चोट के बावजूद आशुतोष ने वह दमदार पारी खेली थी. कोच बदानी ने कहा, “मैं ये बता देना चाहता हूं कि आशुतोष की उंगली पर कट लगा हुआ था, थोड़ी संभावना थी कि वो लखनऊ के खिलाफ मैच मिस कर सकते थे. मैंने उनसे मैच से 2 दिन पूर्व बात की थी, जब उन्हें वह कट लगा था. मैंने उनसे उनका हाल पूछा और सवाल किया कि वो खेल पाएंगे या नहीं. उन्होंने बिना झिझक के कहा, ‘बिल्कुल, मैं मैच में खेल रहा हूं.”

दिल्ली कैपिटल्स ने IPL इतिहास के सबसे यादगार चेज में से एक अपने नाम किया है. दिल्ली की टीम मुश्किल में थी, वहीं आशुतोष एक समय 15 गेंद में 15 रन बनाकर खेल रहे थे. उसके बाद उन्होंने ऐसा गीयर बदला कि अगली 16 गेंद में 51 रन ठोक डाले, जिससे उनकी पारी 31 गेंद में 66 रन पर समाप्त हुई. इस धुआंधार पारी में उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के लगाए थे.

आशुतोष शर्मा के IPL में आंकड़े बहुत ज्यादा शानदार नहीं हैं, लेकिन पिछले 2 सीजन में उन्होंने एक बेहतरीन फिनिशर के तौर पर पहचान बनाई है. अभी तक उन्होंने 12 मैचों में 255 रन बनाए हैं, दो फिफ्टी लगा चुके हैं और 177 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से खेलते हैं.

यह भी पढ़ें:

जब आखिरी बार आमने-सामने हुई थी LSG और SRH की टीमें, जानें उस मैच में क्या हुआ था?

Read More at www.abplive.com