अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का आईपीएल 2025 में जीत का खाता खुल गया है. केकेआर ने बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 8 विकेट से शानदार जीत अपने नाम की. इस मुकाबले में इंग्लैंड के ऑल राउंडंर मोईन अली को शामिल किया गया. जिन्होंने गेंद और बल्ले से अपना बेस्ट दिया. लेकिन, क्विंटन डी कॉक ने 97 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली. लेकिन, पोस्ट मैच के दौरान कप्तान रहाणे ने उनका नाम एक बार भी नहीं लिया जबकि मोईन अली की तारीफ में कसीदें पढ़ते हुए नजर आए.
RR के खिलाफ मिली जीत के बात Ajinkya Rahane ने दी बड़ा बयान

मोईन अली को राजस्थान के खिलाफ एकादश में मौका मिला. उन्होंने इस अवसर को दोनों हाथों से लूट लिया. पहले कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर्स में सिर्फ 23 रन खर्च किए और 2 विकेट अपने चटकाए. वहीं क्विंटन डी कॉक के साथ पारी की शुरुआत करने आए तो 5 रनों पर रन रन आउट हो गए. लेकिन पोस्ट मैच के दौरान अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने मोईन अली की तारीफ करते हुए कहा,
”सबसे पहले, हमने पहले छह ओवरों में वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की. बीच के ओवर भी महत्वपूर्ण थे. जिस तरह से स्पिनरों ने चीजों को नियंत्रित किया. मोईन को मौका मिला और उसने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। यह एक ऐसा प्रारूप है जहाँ हम चाहते हैं कि खिलाड़ी निडर होकर खेलें, हम उन्हें स्वतंत्रता देना चाहते हैं.”
कप्तान अजिंक्य रहाणे मोईन अली की तारीफो के पुल बांधते हुए आगे कहा कि
”इसका श्रेय हमारी गेंदबाजी इकाई को भी जाता है जो हमेशा विकेट लेने की कोशिश करती थी, खासकर मोईन अली. हमारी तरफ से बहुत ज़्यादा स्वतंत्रता नहीं. मोईन एक बेहतरीन खिलाड़ी है जिसने पहले भी ओपनिंग की है. वह बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया, लेकिन गेंद से उन्होंने जो किया उससे मैं बहुत खुश हूँ. चुनौती पल में बने रहने की है, और हर खेल सीखने का अवसर है”.
क्विंटन डी कॉक बने मैन ऑफ द मैच
केकेआर के लिए पारी की शुरुआत करने आए क्विंटन डी की पारी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. क्योंकि, पिच मुश्किल थी. रन बनाने आसान नहीं थे. गेंद स्पिन हो रही थी और फंस कर आ रही है. जिसकी वजह से रन बनाना आसान नहीं था. लेकिन. डीकॉक ने पिच पर थोड़ा समय लिया और टीम को जीताकर वापस पवेलियन लौटे.
उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 61 गेंदों में नाबाद 97 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 6 छक्के भी देखने को मिले. क्विंटन डीकॉक की इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी सम्मानित किया गया.
Read More at hindi.cricketaddictor.com