भारत के पड़ोसी देश में भूकंप के तेज झटके से कांपी धरती, दहशत में लोग, जानें ताजा हालात

भूकंप के तेज झटके से कांपी चीन की धरती
Image Source : FILE PHOTO
भूकंप के तेज झटके से कांपी चीन की धरती

भारत के पड़ोसी देश चीन में बुधवार के अहले सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।  स्थानीय समयानुसर भूकंप 1:21 मिनट पर आया था। जानकारी के मुताबिक भूकंप उत्तरी चीन के हेबेई प्रांत के लैंगफैंग में स्थित योंगकिंग काउंटी में आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई है। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (CENC) के अनुसार, भूकंप का केंद्र जमीन के 20 किलोमीटर नीचे था। भूकंप से लोगों के बीच दहशत फैल गई और जो लोग जगे थे वे घर से बाहर भागे। हालांकि किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

इसके साथ ही बुधवार की सुबह चिली और बोलिविया में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।

इन देशों में आया भूकंप

Image Source : FILE PHOTO

इन देशों में आया भूकंप

CENC के अनुसार बुधवार की सुबह आए इस भूकंप का केंद्र बीजिंग के नजदीक था, जिस कारण वहां के निवासियों ने भी भूकंप के झटके महसूस किए। चीन की अलर्ट सिस्टम ने तुरंत लोगों के फोन पर अलर्ट मैसेज भी जारी कर दिया, जिसे मिलते ही लोग सतर्क हो गए थे। बता दें कि चीन भूकंप के लिए संवेदनशील देशों में से एक है, जहां समय-समय पर हल्के से लेकर गंभीर तीव्रता वाले भूकंप आते रहते हैं। चीन के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में भूकंप आना सामान्य बात है।

4.2 तीव्रता का भूकंप, कोई नुकसान नहीं

बुधवार को चीन के उत्तरी हेबेई प्रांत में आए इस भूकंप की तीव्रता 4.2 आंकी गई है और इससे किसी तरह के गंभीर नुकसान की खबर नहीं है। हालांकि, बीजिंग और आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। स्थानीय प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और कहा जा रहा है कि कोई आपातकालीन कार्रवाई की फिलहाल आवश्यकता नहीं है। भूकंप के बाद, किसी बड़े नुकसान की रिपोर्ट नहीं मिली है।

चीन में आया था भयंकर भूकंप

चीन के सिचुआन प्रांत में 12 मई, 2008 को 7.9 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें करीब 87,000 लोगों की जान चली गई थी और लाखों लोग बेघर हो गए थे। इस भूकंप ने स्कूलों, अस्पतालों और घरों सहित अनेक स्थानों को बुरी तरह से प्रभावित किया था। 

Latest World News

Read More at www.indiatv.in