Astrology 26 march 2025 planetary conjunction zodiac signs Shubh Yog

Astrology: 26 मार्च का दिन विशेष है. पंचांग के अनुसार आज पूरे दिन द्वादशी तिथि रहेगी. पंडित सुरेश श्रीमाली जी के अनुसार आज पूरे दिन धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा. आज 26 मार्च, बुधवार के दिन ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, सिद्ध योग का साथ मिलेगा.

जिन लोगों की राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा दोपहर 03:15 के बाद कुंभ राशि में रहेंगे. वहीं आज के दिन शुभ कार्य करने के लिए शुभ समय सुबह 07:00 से 09:00 बजे तक लाभ – अमृत का चौघड़िया एवं शाम 5:15 से 6:15 बजे तक लाभ का चौघड़िया रहेगा.

आज मीन राशि में बुध और सूर्य की युति से बुधादित्य योग का निर्माण हो रहा है. यह योग बहुत शुभ माना जाता है. साथ ही सिद्ध योग का भी निर्माण हो रहा है. सिद्धि योग वार, नक्षत्र और तिथि के बीच आपसी तालमेल होने पर होता है. सिद्ध योग को शुभ कार्य के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है.  इस दौरान सभी ग्रह शुभ स्थिति में होते हैं और व्यक्ति को सफलता दिलाने में मदद करते हैं. जानते हैं आज किन राशियों को मिलने वाले हैं शुभ संकेत.

शुभ योग से इन राशियों को लाभ

वृषभ राशि (Taurus)-
सिद्ध योग के बनने से बिजनेसमैन को अच्छा लाभ होने की प्रबल संभावनाएं हैं बन सकती हैं. आज का दिन वृष राशि वालों के लिए शुभ रहेगा. किसी कार्य को लेकर जल्दबाजी ना करें.

मकर राशि (Capricorn)-
सिद्ध योग के बनने से बिजनेसमैन को अच्छा मुनाफा होने के आसार है. बिजनेस में समझदारी से निर्णय लें. 

मीन राशि (Pisces)-
आज सिद्ध योग के बनने से बिजनेसमैन के लिए लाभ की प्रबल संभावनाएं हैं. मीन राशि वालों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.

Hindu Nav Varsh 2025: सनातन धर्म का न्यू ईयर कब आता है? इस दिन क्या विशेष है, जानें

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com