Monthly Horoscope April 2025 Prediction Aries to Pisces Masik Rashifal kanya kumbh makar Hindi News

April Masik Rashifal 2025: अप्रैल 2025 के महीने में ग्रहों की बिगड़ी हुई गोचरीय स्थिति के लिए लगभग सभी राशियों के जीवन में उथल-पुथल मचेगी. आइये जानते हैं ग्रहों की बदलती चाल किस राशि के जीवन पर क्या प्रभाव डालेगी. 

मेष राशिफल अप्रैल 2025
मेष राशि वालों के लिए अप्रैल का महीना बहुत-बहुत भागदौड़ भरा रहने वाला रहेगा. इस समय जमीन-जायदाद से संबंधित समस्याएं परेशान करेंगे और पारिवारिक स्थिति भी कुछ बिगड़ सकती है. धन की समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.

वृषभ राशिफल अप्रैल 2025
वृषभ राशि वालों के लिए समय संघर्ष वाला रहेगा. इस समय लाभ कम मिलेंगे, लेकिन शुक्र उच्च राशि में है इसलिए कभी-कभी अकस्मात धन प्राप्त भी होगा. उच्च अधिकारियों से संपर्क लाभ देगा तथा बिगड़े हुए कार्य बनेंगे और मनोरंजन आदि पर धन खर्च करेंगे.

मिथुन राशिफल अप्रैल 2025
मिथुन राशि वालों के लिए अप्रैल का महीना विवाद भरा रहेगा, नजदीकी रिश्तेदारों के साथ उलझने बढ़ेंगी तथा दिमागी परेशानी लंबे समय तक तनाव देती रहेगी. क्रोध की अधिकता से झगड़ा बढ़ सकते हैं, इसलिए वाद विवाद से बचाव करते रहें.

कर्क राशिफल अप्रैल 2025
कर्क राशि वालों के लिए अप्रैल का महीना लाभ देने वाला रहेगा. इसमें संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेंगे, कुछ मुश्किलें भी आएंगी. लेकिन आप मुश्किलों से निकल जाएंगे. नया इन्वेस्ट करने से पहले डॉक्यूमेंट में सावधानी पूर्वक जांच परख कर लें.

सिंह राशिफल अप्रैल 2025
सिंह राशि वालों के लिए अप्रैल का महीना तनाव बढ़ाने वाला रहेगा तथा स्वास्थ्य संबंधित चिंताएं भी बढ़ सकती हैं. इस समय राहु और शनि की स्थिति स्वास्थ्य के लिए अच्छी नहीं कही जाएगी. पेट तथा छाती के रोग परेशान कर सकते हैं तथा हड्डी टूटने का भय बना रहेगा.

कन्या राशिफल अप्रैल 2025
कन्या राशि वालों के लिए यह समय दौड़ भाग वाला रहेगा. अधिक परेशानियां उठाने के बाद कार्य बनेंगे. बृहस्पति का अच्छा सपोर्ट मिलने के कारण निर्वाह योग्य साधन बनेंगे तथा घर में किसी प्रकार के मांगलिक कार्य की योजना भी बनाई जा सकती है.

तुला राशिफल (अप्रैल 2025
तुला राशि वालों के लिए धन के अवसर प्राप्ति के योग बनेंगे, गुप्त योजनाओं से धन प्राप्ति के अवसर पर मिलेंगे. महीने के बीच में व्यापार में उतार-चढ़ाव आएंगे तथा परिवार में परेशानी का माहौल उत्पन्न होगा जीवनसाथी के साथ भी विवाद संभव है.

वृश्चिक राशिफल अप्रैल 2025
अप्रैल का महीना वृश्चिक राशि वालों के संघर्ष वाला रहेगा तथा व्यावसायिक उलझन का सामना करना पड़ेगा. लेकिन व्यापार के क्षेत्र में नए रुझान की संभावना है अच्छी रहेंगी. महीने के उत्तरार्द्ध भाग में कुछ लाभ मिलेगा.

धनु राशिफल अप्रैल 2025
धनु राशि वालों के लिए अप्रैल का महीना छोटे भाई बहन से मनमुटाव का रहेगा. गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतनी की आवश्यकता रहेगी तथा महीने के अंत में कार्य अनावश्यक रूप से बिगड़ने लगेंगे तथा गुप्त सूत्रों के द्वारा उलझने खड़ी की जा सकती हैं.

मकर राशिफल अप्रैल 2025
मकर राशि वालों के लिए अप्रैल का महीना धन लाभ वाला रहेगा. इस समय मान सम्मान प्राप्ति के योग बनेंगे तथा यंत्रों में भी धन खर्च करेंगे, धार्मिक आयोजन अच्छे रहेंगे तथा मित्रों का भी भरपूर सहयोग मिलेगा. मनोरंजन के साधन बने रहेंगे वैवाहिक जीवन भी अच्छा चलेगा.

कुंभ राशिफल अप्रैल 2025
कुंभ राशि वालों के लिए माहौल तनावपूर्ण रहेगा धन संबंधित कुछ अड़चन देखने को मिलेगी. पेट के रोग परेशान करेंगे तथा गले में इन्फेक्शन आदि की संभावनाएं भी बनी रहेगी. खानपान का विशेष ध्यान रखें तथा धन के लेनदेन में विश्वास घात की भी संभावना है.

मीन राशिफल अप्रैल 2025
मीन राशि वालों के लिए अप्रैल के महीने का शुरुआती भाग परेशानी वाला रहेगा. इस समय घरेलू वातावरण पेचीदा होगा तथा पारिवारिक सदस्यों के साथ मनमुट्टा हुआ झगड़ा बने रहेंगे. महीने के उत्तरार्ध भाग में परिस्थितियों सुधर जाएगी. 

ये भी पढ़ें: Surya Grahan 2025: सूर्य ग्रहण 29 मार्च को, क्या होगा असर किस राशि को है डरने की जरूरत?


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

 

Read More at www.abplive.com