आईपीएल 2025 के बीच BCCI ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का किया ऐलान, 16 खिलाड़ियों को दी जगह

BCCI Central Contract: भारतीय फैंस काफी लंबे समय से बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे। पहले उम्मीद की जा रही थी कि इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की समाप्ति के बाद इस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) की आधिकारिक घोषणा की जा सकती है, लेकिन बीच सीजन उन्होंने सेंट्रेल कॉन्ट्रैक्ट की आधिकारिक घोषणा कर दी है। इस बार बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में 16 खिलाड़ियों को शामिल किया है, जबकि ग्रेड ए में कप्तान सहित तीन खिलाड़ी अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।

इन खिलाड़ियों को मिला मौकाBCCI announced central contract

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने सोमवार 24 मई को महिला क्रिकेट टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) की घोषणा कर दी है। इसमें बोर्ड ने 16 खिलाड़ियों को 3 अलग-अलग कैटेगरी में शामिल किया गया है, जिसमें भारतीय टीम की कप्तान और उपकप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना समेत तीन खिलाड़ी ग्रेड ए में शामिल हैं तो ग्रुप बी में चार और ग्रुप सी में 9 खिलाड़ियों को जगह मिली है। बीसीसीआई की न्यू सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) ए कैटेगरी में मंधाना और हरमनप्रीत के साथ भारत की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को शामिल किया गया है। वहीं, बी कैटेगरी में रेणुका सिंह, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष और शैफाली वर्मा को शामिल किया गया है।

C कैटेगरी में 9 खिलाड़ी शामिल

इस बार बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) की सी कैटेगरी में कुल 9 खिलाड़ियों को शामिल किया है, जिसमें यास्तिका भाटिया, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, तितास साधु, अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर शामिल हैं। वहीं, सी कैटेगरी में शामिल खिलाड़ियों को बीसीसीआई हर साल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के तहत 10-10 लाख रुपए सैलरी देता है। वहीं, ग्रुप बी में शामिल खिलाड़ियों को 30-30 लाख रुपए की सालाना सैलरी दी जाएगी, जबकि ग्रुप ए में शामिल स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा को 50-50 लाख रुपए की सैलरी मिलेगी।

पुरुष खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का इंतजार

बीसीसीआई ने जहां महिला क्रिकेट टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) का आधिकारिक ऐलान कर दिया है, मगर अभी तक पुरुष क्रिकेट टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का इंतजार अभी बाकी है। पिछली बार बीसीसीआई ने फरवरी 2024 में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का आधिकारिक ऐलान किया था। हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही बीसीसीआई पुरुष खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान भी कर सकती है, जिसमें श्रेयस अय्यर की दोबारा वापसी होती दिखाई दे रही है। वहीं, ईशान किशन को भी इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) में मौका मिल सकता है, जिसका घरेलू सीजन काफी धमाकेदार रहा था और आईपीएल में भी वह एक शतक ठोक चुके हैं।

ये भी पढ़ें- KKR के खिलाफ मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन आई सामने! रियान पराग ने इस दिग्गज को किया बाहर

ये भी पढ़ें- ICC से राहत मिलते ही शाकिब अल हसन पर फिर गिरी गाज, इस वजह से क्रिकेटर की पूरी संपत्ति जब्त करने की सुनाई गई सजा

Read More at hindi.cricketaddictor.com