सुबह नाश्ते में खा लें 1 बाउल मखाना, तेजी से कम होने लगेगा वजन, बस भूनते वक्त न करें ये गलती

वजन घटाने के लिए कैसे खाएं मखाना
Image Source : FREEPIK
वजन घटाने के लिए कैसे खाएं मखाना

बढ़ते मोटापे ने सभी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ज्यादातर लोग वजन बढ़ने से परेशान हैं। वजन बढ़ने से फिगर खराब तो होता ही है साथ ही इससे शरीर में कई बीमारियां भी पैदा होने लगती हैं। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि करीब 70 प्रतिशत लोगों का वजन गलत खाने की वजन से बढ़ता है। ऐसे में आपको खाने में लो कैलोरी चीजों को शामिल करना चाहिए। वजन कम होना या ज्यादा होना आपकी दिन भर की कैलोरी इनटेक पर निर्भर करता है। हालांकि इसका ये मतलब भी नहीं है कि आप डाइटिंग के दौरान भूखे रहें। लंबे समय तक बिना कुछ खाए रहने से सेहत पर बुरा असर पड़ता है। इसलिए सुबह 1 बाउल मखाना नाश्ते में खा लें। इससे दिनभर एनर्जी मिलती रहेगी। मखाना कैल्शियम, प्रोटीन, पोटैशियम, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, फाइबर और विटामिन सी का अच्छा सोर्स है। इससे आपको तेजी से वजन घटाने में मदद मिलेगी। जानिए वजन घटाने के लिए मखाना कैसे खाना चाहिए?

वजन घटाने के लिए मखाना कैसे खाना चाहिए?

वजन घटाने के लिए मखाना खाने का बेस्ट तरीका है कि आप मखाने को भूनकर खाएं। आप चाहें तो सुबह की चाय के साथ मखाना खा सकते हैं। इससे आपका एक हेल्दी और लाइट नाश्ता हो जाएगा। सुबह 1 बाउल मखाना खाने से लंबे समय तक पेट भरा रहेगा और एनर्जी भी मिलती रहेगी। हालांकि वेट लॉस के लिए मखाना भूनने का सही तरीका जानना आपके लिए जरूरी है।

मखाना कैसे भूनते हैं?

मोटापा कम करने के लिए मखाना ड्राई रोस्ट करें। कुछ लोग मखाना भूनते वक्त काफी घी डालकर फ्राई करते हैं जिससे मखाना हैवी हो जाता है और वजन घटाने में उतना असरदार साबित नहीं हो पाता जितना कि ड्राइ मखाना फायदा करता है। इसके लिए आप कडाही में मखाना डालें और हल्का चलाते हुए भूनें। थोड़ी देर बाद कुछ बूंदें घी की चाहें तो पूरे मखाने में फैलाते हुए डाल दें। इससे मखाना काफी क्रंची हो जाएगा और खाने में स्वादिष्ट लगेगा। इस तरह मखाना भूनकर खाने से मोटापा कम होने लगेगा और आप ओवरइटिंग से बचेंगे।

बेली फैट घटाता है मखाना

मखाना खाने से पेट की चर्बी कम करने में भी मदद मिलती है। जो लोग बेली फैट घटाना चाहते हैं उन्हें अपनी डाइट में मखाना जरूर शामिल करना चाहिए। मखाना में फैट न के बराबर होता है। इसमें गुड फैट ज्यादा और कैलोरीज कम होती हैं। मखाना खाने से तोंद को कम किया जा सकता है।

Latest Lifestyle News

Read More at www.indiatv.in