
हमास लीडर, सलाह अल-बरदाविल
गाजा: इजरायल के भीषण हवाई हमले में हमास का एक और बड़ा लीडर मारा गया है। खम्मा प्रेस के अनुसार गाजा खान यूनिस पर इजरायल के हवाई हमले में हमास के वरिष्ठ राजनीतिक नेता सलाह अल-बरदाविल की मौत हो गई। यह हमला रविवार सुबह 23 मार्च को हुआ और इसमें उनकी पत्नी की भी मौत हो गई। यह इजरायल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष में एक और वृद्धि को दर्शाता है।
वहीं एपी ने भी दक्षिणी गाजा पट्टी में रविवार को रातभर हुए इजरायली हमलों में हमास के एक बड़े नेता समेत कम से कम 19 फिलस्तीनियों के मारे जाने की बात कही है। एपी के अनुसार यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने इजरायल पर एक और मिसाइल दागी, जिससे हवाई हमले के सायरन बजने लगे। इजरायली सेना ने कहा कि मिसाइल को बीच में ही मार गिराया गया और इससे जान-माल का किसी प्रकार का नुकसान होने की जानकारी नहीं है।
रात पर गाजा पर बरसे बम
एपी के अनुसार दक्षिणी गाजा के दो अस्पतालों ने बताया कि रातभर हुए हमलों में मारे गए बच्चों एवं महिलाओं समेत 17 लोगों के शव अस्पताल लाए गए हैं। हमास ने बताया कि खान यूनिस के पास हुए हमले में उसके राजनीतिक ब्यूरो और फलस्तीनी संसद के सदस्य सलाह बर्दाविल और उसकी पत्नी की मौत हो गई। बर्दाविल हमास की राजनीतिक शाखा का जाना-माना सदस्य था। अस्पतालों द्वारा बताई गई मृतकों की संख्या में हमास के नेता और उसकी पत्नी का नाम शामिल नहीं है।
Latest World News
Read More at www.indiatv.in