शेयर बाजार में बना कमाई का मौका, लार्जकैप का वैल्यूएशन 10 साल के औसत से नीचे आया Share Market: ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि निवेशकों को एकमुश्त के माध्यम से लार्ज-कैप और हाइब्रिड फंडों में निवेश जारी रखना चाहिए, एप में देखें

Share Market: भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच छोटी और लंबी अवधि के निवेशकों के लिए पर्याप्त अवसर मौजूद हैं. यह जानकारी एक रिपोर्ट में दी गई. मोतीलाल ओसवाल प्राइवेट वेल्थ (MOPW) की ओर से जारी रिपोर्ट में इक्विटी को लेकर शॉर्ट टर्म और लॉन्ग में आशावादी रुख अपनाया गया.

ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि निवेशकों को एकमुश्त के माध्यम से लार्ज-कैप और हाइब्रिड फंडों में निवेश जारी रखना चाहिए, जबकि अगले छह महीनों में चरणबद्ध तरीके से मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों में निवेश करना चाहिए. यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब हाल के समय में हुई गिरावट में लार्ज-कैप का वैल्युएशन 10-वर्ष के औसत से नीचे आ गया है.

ये भी पढ़ें- 7-9 दिन के लिहाज से ब्रोकरेज ने चुने ये 5 Stocks, जानें TGT-SL

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

मोतीलाल ओसवाल वेल्थ लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष शंकर ने कहा, हाल की गिरावट के कारण लार्ज-कैप का मूल्यांकन एक वर्ष के फॉरवर्ड आधार पर 10 वर्ष के औसत से नीचे आ गया है. उन्होंने कहा कि हालांकि, मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स अभी भी प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं, लेकिन वहां भी अवसर उभर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- मोतीलाल ओसवाल के 5 दमदार स्टॉक्स, 1 साल के लिए BUY की रेटिंग

शेयर बाजार फिलहाल कंसोलिडेशन के दौर में

रिपोर्ट में बताया गया है कि उपभोग को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से आर्थिक विकास को समर्थन मिलने की उम्मीद है. रिपोर्ट में कहा गया है, भारतीय शेयर बाजार फिलहाल कंसोलिडेशन के दौर में है. वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं, अमेरिकी टैरिफ (US Tariff) और मजबूत डॉलर ने बाजार में अस्थिरता को बढ़ावा दिया है. इन चुनौतियों के बावजूद, उपभोग बढ़ाने के उद्देश्य से किए गए सरकारी उपायों से भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल सकती है.

अपनाएं निवेश की ये स्ट्रैटेजी

ब्रोकरेज हाउस का मानना ​​है कि वर्ष की पहली छमाही में आर्थिक चुनौतियों पर अधिक स्पष्टता सामने आएगी. रिपोर्ट में कहा गया कि हाल की गिरावट में अगर किसी निवेशकों को लगता है कि उसका इक्विटी में आवंटन कम है, तो वह हाइब्रिड और लार्ज कैप फंडों के लिए एकमुश्त निवेश रणनीति को लागू करके आवंटन बढ़ा सकते हैं और फ्लेक्सी, मिड और स्मॉल कैप में अगले 6 महीनों में चरणबद्ध तरीके से निवेशक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- कीड़े जैसी दिखने वाली यह जड़ी-बूटी कई बीमारियों का है काल, कीमत 23 लाख रुपये

(इनपुट- IANS)

Read More at www.zeebiz.com