Allu Arjun: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने हाल ही में ‘पुष्पा 3’ का ऐलान किया है. इसके अलावा वह इन दिनों एटली की अपकमिंग फिल्म ‘A6’ को लेकर लाइमलाइट में हैं. इस फिल्म के लिए उन्होंने करोड़ों की डील साइन की है.
Allu Arjun: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के फैंस के सिर से उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा 2 (2024)’ का क्रेज अभी उतरा भी नहीं था कि एक्टर अपनी नई फिल्म से बॉक्स ऑफिस के रिकार्ड्स को चकनाचूर करने के लिए तैयार हो गए हैं. इसके लिए उन्होंने ‘पठान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले निर्देशक एटली से हाथ मिलाया है. दोनों इन दिनों अपकमिंग फिल्म ‘A6’ को लेकर सुर्खियों में हैं. अब खबर आ रही है कि अल्लू अर्जुन ने इस फिल्म के लिए काफी तगड़ी फीस वसूली है, जिसके बाद वह भारत के सबसे महंगे एक्टर बन गए हैं.
‘A6’ के लिए पुष्पा भाउ ने ली मोटी रकम
अल्लू अर्जुन और एटली की यह अपकमिंग पॉलिटिकल-ड्रामा फिल्म बड़े बजट की वीएफएक्स से भरपूर मेगा बजट फिल्म होगी. सेलिब्रिटी फैन पेज की एक रिपोर्ट के अनुसार, अल्लू अर्जुन ने ‘A6’ फिल्म के लिए 100 या 150 करोड़ नहीं, बल्कि 175 करोड़ रुपये की मोटी फीस चार्ज की है. इसी के साथ वह भारत के हाईएस्ट पेड एक्टर भी बन गए हैं. यही नहीं, एक्टर ने फिल्म के मुनाफे में 15% हिस्सेदारी भी हासिल की है, जिससे यह बात साफ है कि अगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल करती है तो इसका बड़ा फायदा अल्लू अर्जुन को होने वाला है.
कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अल्लू अर्जुन की इस फिल्म को प्रोड्यूस सन पिक्चर्स की तरफ से किया जा रहा है. वहीं, फिल्म की अनोउंसमेंट दो महीनों के भीतर किया जा सकता है, जिसमें फिल्म की स्टार कास्ट से भी पर्दा उठेगा. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अल्लू अर्जुन की ‘A6’ फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2025 से शुरू हो सकती है.
अल्लू अर्जुन वर्क फ्रंट
अल्लू अर्जुन के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर ने हाल ही में अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा 2’ के सीक्वल ‘पुष्पा 3’ का ऐलान कर दिया है. इसके अलावा उनका नाम पठान के सीक्वल के लिए भी तेज है.
यह भी पढ़े: Allu Arjun: ‘पुष्पा 2’ के बाद भी जारी रहेगा अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्मों का सिलसिला! इन मूवीज से करेंगे राज
Read More at www.prabhatkhabar.com