IPL 2025 खत्म होते ही भारत छोड़ देंगे शार्दुल ठाकुर, बोरिया बिस्तर बांध इस देश से खेलने की कर ली है तैयारी

Shardul Thakur: इन दिनों भारतीय खिलाड़ियों के विदेशी टीमों के के साथ जुड़ने की खबरें आ रही हैं। जिसमें अब एक और धाकड़ खिलाड़ी का नाम शामिल हो गया है। भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने भी आईपीएल 2025 के बाद देश छोड़ने की तैयारी कर ली है। शार्दुल ठाकुर ने पूरा मन बना लिया है कि वो इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के खत्म होते ही विदेश रवाना हो जाएंगे, जिसके लिए उन्होंने डील भी साइन कर ली है। जहां पर वो विदेशी टीम के लिए बल्ले और गेंद से धारदार प्रदर्शन भी करेंगे। क्या है पूरा मामला? आखिर क्यों मायानगर की खिलाड़ी ने लिया ये फैसला? जानिए…

IPL 2025 खत्म होते ही भारत छोड़ देंगे शार्दुल ठाकुर!

after ipl india a vs eng a (3)

भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) भी युजवेंद्र चहल के नक्शे कदम पर चलने के लिए तैयार हैं। युजवेंद्र चहल इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए हामी भर चुके हैं। भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुल ने काउंटी क्रिकेट खेलने की तैयारी कर ली है। वो चैंपियनशिप खेलों के शुरुआती ब्लॉक में एसेक्स के लिए खेलने के लिए डील साइन कर चुके हैं। उन्होंने इस साल अप्रैल और मई के दौरान सात मैचों के लिए मौजूद रहेंगे। खिलाड़ी ने साल 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी बार टेस्ट सीरीज खेली थी। 

ऑक्शन में रहे थे अनसोल्ड, फिर LSG ने खरीदा

हम जानते हैं कि जेद्दा में हुए आईपीएल ऑक्शन में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) अनसोल्ड रह गए थे। ऑलराउंडर को खरीदने में किसी भी फ्रैंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। लेकिन अब वो लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़ गए हैं। लखनऊ टीम ने उन्हें तेज गेंदबाज मोहसिन खान की जगह अपनी स्क्वॉड में जगह दे दी है। खिलाड़ी को उनके बेस प्राइज 2 करोड़ में खरीदा गया है। ऑलराउंडर अब तक आईपीएल में पांच टीमों चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके), दिल्ली कैपिटल्स (डीसी), किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स, पीबीकेएस), कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए मैदान पर उतर चुके हैं। उन्होंने 95 आईपीएल मैचों में 67 विकेट हासिल किए हैं। 

शार्दुल के लिए अहम है आईपीएल 2025 का सीजन

मुंबई के 33 साल के ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल (Shardul Thakur) के लिए ये आईपीएल सीजन अहम होने वाला है। वो साल 2023 के बाद से टीम इंडिया में अपनी जगह नहीं बना सके हैं। जिसके बाद से खिलाड़ी के प्रदर्शन में भी गिरावट आई है। उनके पिछले 10 मैचों की बात करें, तो उन्होंने 4 हाफ सेंचुरी और एक सेंचुरी बनाई है। वहीं, गेंद से भी उन्होंने कमाल किया है। खिलाड़ी ने बीते 10 मैचों में सिर्फ एक छोड़कर सभी में विकेट हासिल किया है। वो मौजूदा समय में अच्छी फॉर्म में हैं। इसलिए ये सीजन उनके लिए अहम होने वाला है। 

ये भी पढ़ें- शार्दुल ठाकुर की रातों-रात चमकी किस्मत, IPL 2025 शुरू होने से 48 घंटे पहले मिला इस फ्रेंचाइजी से कॉन्ट्रैक्ट

Read More at hindi.cricketaddictor.com