Godrej Properties Share Price: गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) ने शुक्रवार को कहा कि उसने बेंगलुरु में 10 एकड़ जमीन खरीदी है। इस सौदे से कंपनी को 2,500 करोड़ रुपये की आय होने का अनुमान है। शुक्रवार को बाजार खुलने के बाद रेगुलेटरी फाइलिंग में रियल एस्टेट फर्म ने कहा कि उसने हाई-स्ट्रीट रिटेल के साथ प्रीमियम आवासीय परियोजना के लिए बेंगलुरु के येलहंका (Yelahanka in Bengaluru) में जमीन खरीदी है। कंपनी ने कहा कि कंपनी द्वारा प्रस्तावित डेवलपमेंट में लगभग 150 लाख वर्ग फीट का बिक्री योग्य क्षेत्र होगा। इसमें विभिन्न आकार और प्रकार के घर उपलब्ध कराए जाएंगे। ये घर विभिन्न वर्गों घर खरीदारी की जरूरतों को पूरा करेंगे।
मुंबई स्थित गोदरेज प्रॉपर्टीज के पास बेंगलुरु में कई प्रोजेक्ट हैं। ये प्रोजेक्ट्स या तो पूरे हो चुके हैं या निर्माणाधीन है। कंपनी का लक्ष्य आम तौर पर शहर के विभिन्न माइक्रो-मार्केट में मिड-प्रीमियम और एस्पिरेशनल लग्जरी सेगमेंट पर फोकस करना है। जिसमें कुछ बाहरी इलाके भी शामिल हैं। कंपनी द्वारा इनकी योजना बनाई जा रही है। येलहंका माइक्रो-मार्केट में ही, फर्म ने गोदरेज एवेन्यू प्रीमियम हाउसिंग डेवलपमेंट का निर्माण किया है। ये प्रोजेक्ट 2021 में कब्जे के लिए तैयार था।
कंपनी के मुख्य प्रतिस्पर्धी स्थानीय, बड़े और लिस्टेड डेवलपर्स हैं। इन डेवलपर्स के नाम प्रेस्टीज ग्रुप (Prestige Group), ब्रिगेड एंटरप्राइजेज (Brigade Enterprises), पुरवणकारा (Puravankara) और अन्य ब्रांडेड डेवलपर्स हैं। मैक्रोटेक (Macrotech (Lodha Group) जैसे अन्य लोगों ने भी टेक महानगर में परियोजनाएं स्थापित की हैं। ये भी बाजार में आगे विस्तार करने की योजना बना रहे हैं।
गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) के शेयर शुक्रवार को एनएसई पर 1.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,141 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 3402.70 रुपये रहा। जबकि 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 1901 रुपये रहा है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
Read More at hindi.moneycontrol.com