Power Mech Projects Shares: पावर मेक प्रोजेक्ट्स को भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) से 579 करोड़ रुपये (जीएसटी को छोड़कर) का बड़ा ऑर्डर मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट झारखंड में स्थित 2x800MW DVC कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन (KTPS) फेज- II में सिविल, स्ट्रक्चरल और आर्किटेक्चरल कार्यों के लिए दिया गया है। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी गई जानकारी में बताया, “हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमारी कंपनी को भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) से ₹579 करोड़ का ऑर्डर प्राप्त हुआ है। यह कॉन्ट्रैक्ट पावर स्टेशन के सिविल, स्ट्रक्चरल और आर्किटेक्चरल कार्यों के लिए है।”
Power Mech को इस प्रोजेक्ट के तहत कई अहम कार्य करने होंगे। इनमें पावर ब्लॉक एरिया की लेवलिंग और ग्रेडिंग, फाउंडेशन का निर्माण, सर्विस बिल्डिंग्स, वेंटिलेशन सिस्टम, फायर प्रोटेक्शन सिस्टम और फेंसिंग आदि शामिल हैं। इस प्रोजेक्ट को लेटर ऑफ अवार्ड (LOA) मिलने की तारीख से 32 महीनों में पूरा किया जाना है।
Power Mech के वित्तीय नतीजे
पावर मेक प्रोजेक्ट्स का हालिया दिसंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 33.3 फीसदी बढ़कर 82 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 61.5 करोड़ रुपये रहा था। इसके अलावा, कंपनी का कुल रेवेन्यू भी 20.8 फीसदी बढ़कर 1,338 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 1,107.5 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) में भी 12.8% की सालाना बढ़ोतरी देखी गई और यह बढ़कर 150.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल 133.8 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि, EBITDA मार्जिन इस दौरान 12.1% से घटकर 11.3% पर आ गया, बावजूद इसके कंपनी की आय में अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की गई।
पावर और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में निवेश लगातार बढ़ रहा है और पावर इन्हीं सेक्टर में सेवाएं मुहैया कराती है। कंपनी ने Erection, Testing, Commissioning (ETC), ऑपरेशन और मेंटेनेंस (O&M) और सिविल वर्क्स जैसी सेवाओं में अपनी मजबूत उपस्थिति बनाई है और इस तरह के बड़े प्रोजेक्ट्स इसके पोर्टफोलियो को और मजबूत करेंगे।
NSE पर शुक्रवार 21 मार्च को, Power Mech के शेयर 6.41 फीसदी की तेजी के साथ 2,179 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 35 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। वहीं इस साल अब तक इसके शेयर 19 फीसदी नीचे आ चुके हैं। अब नए इस ऑर्डर के बाद कंपनी के शेयर सोमवार 24 मार्च को फोकस में बने रह सकते हैं।
यह भी पढ़ें- TVS Motor, REC समेत इन 9 शेयरों में डिविडेंड और बोनस का मौका, अगले हफ्ते हो जाएंगे एक्स-डेट
Read More at hindi.moneycontrol.com