Dividend, Bonus Stocks: अगले हफ्ते कम से कम 9 शेयरों में डिविडेंड, बोनस शेयर और राइट्स इश्यू जैसे कॉरपोरेट एक्शन दिखाई देंगे। इसके चलते ये स्टॉक्स अगले हफ्ते (24 से 28 मार्च) से एक्स-डेट के तौर पर कारोबार करेंगे। इन शेयरों में टीवीएस मोटर,आरआईसी, मिश्र धातु निगम, केसॉल्व्स इंडिया और KBC ग्लोबल जैसे स्टॉक शामिल हैं। अगर निवेशकों को इनका लाभ उठाना है, तो उन्हें एक्स-डेट से पहले इन शेयरों को होल्ड करना होगा।
इन शेयरों ने किया डिविडेंड का ऐलान
टीवीएस मोटर, REC, केसॉल्व्स इंडिया और मिश्र धातु निगम अगले सप्ताह से एक्स-डिविडेंड के तौर पर कारोबार करेंगे। TVS मोटर ने प्रति शेयर 10 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है और उसके शेयर 26 मार्च को एक्स-डिविडेंड के तौर पर कारोबार करेंगे। वहीं REC ने 3.60 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है और ये भी 26 मार्च को एक्स-डिविडेंड होगा।
इसके अलावा केसॉल्व्स इंडिया ने 7.50 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है और यह 25 मार्च को एक्स-डिविडेंड होगा। वहीं मिश्र धातु निगम ने 0.75 प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है और यह 25 मार्च को डिविडेंड के बिना कारोबार करेंगे।
TVS होल्डिंग्स का अंतरिम डिविडेंड
TVS होल्डिंग्स (इसे पहले सुंदरम-क्लेटन के नाम से जाना जाता था) ने FY25 के लिए 4.75 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने बताया कि वह डिविडेंड के तौर पर कुल 10.42 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 27 मार्च 2025 है। यानी इस तारीख को जिन निवेशकों के पास शेयर होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।
कामा होल्डिंग्स (Kama Holdings)
कामा होल्डिंग्स का बोर्ड अगले हफ्ते 24 मार्च 2025 को बैठक करेगा, जिसमें दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर फैसला लिया जाएगा। अगर डिविडेंड को मंजूरी मिलती है, तो 28 मार्च 2025 को यह स्टॉक एक्स-डिविडेंड के तौर पर ट्रेड करेगा।
धनलक्ष्मी रोटो स्पिनर्स (Dhanalaxmi Roto Spinners)
धनलक्ष्मी रोटो स्पिनर्स ने 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि कंपनी हर 1 शेयर पर निवेशकों को 4 नए बोनस शेयर जारी करेगी। फिलहाल इसके शेयर 251.30 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इसके शेयर 27 मार्च 2025 को एक्स-डेट के तौर पर कारोबार करेंगे। इस तारीख से पहले शेयर होल्ड करने वालों को बोनस मिलेगा।
केबीसी ग्लोबल (KBC Global)
केबीसी ग्लोबल ने भी 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया है। यानी कंपनी निवेशकों को उनके पास मौजूद हर एक शेयर के बदले एक शेयर मुफ्त जारी करेगी। इसकी एक्स डेट 28 मार्च 2025 है।
बोधि ट्री मल्टीमीडिया (Bodhi Tree Multimedia)
बोधि ट्री मल्टीमीडिया 4:9 के अनुपात (हर 9 शेयर पर 4 नए शेयर) में राइट्स इश्यू ला रही है। कंपनी 8 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 5.55 करोड़ शेयरों को ऑफर कर रही है। इसके लिए एक्स-डेट 24 मार्च 2025 है।
यह भी पढ़ें- शेयर मार्केट के लिए जर्मनी से आई अच्छी खबर, इन भारतीय स्टॉक्स में दिख सकती है बड़ी हलचल
Read More at hindi.moneycontrol.com