Multibagger Stocks: कॉम्पटीशन के बावजूद विनती ऑर्गेनिक्स पर ब्रोकरेज फर्म दांव लगा रहे हैं और शेयर खान ने रेटिंग अपग्रेड कर दिया है। खास बात ये है कि लॉन्ग टर्म में करोड़पति बनाने के लिए न इसने अधिक निवेश कराया और न अधिक समय लिया। महज 43 हजार रुपये के निवेश पर निवेशक 16 साल में करोड़पति बन गए। अब आगे की बात करें तो ब्रोकरेज फर्म को इसमें मौजूदा लेवल से 25 फीसदी तेजी के आसार दिख रहे हैं। फिलहाल बीएसई पर यह 1599.75 रुपये के भाव पर है। बीएसई पर शुक्रवार 21 मार्च को यह 0.02 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ था।
Multibagger Stocks: Vinati Organics ने फटाफट बनाया करोड़पति
विनती ऑर्गेनिक्स निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है। 20 मार्च 2009 को यह महज 6.85 रुपये में मिल रहा था। अब यह ₹1599.75 पर है यानी कि 16 साल में निवेशक महज 43 हजार रुपये के निवेश पर करोड़पति बन गए। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 1 अप्रैल 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 1,462.70 रुपये पर था। इस निचले स्तर से चार ही महीने में ही यह 59 फीसदी से अधिक उछलकर 9 अगस्त 2024 को 2,331.05 रुपयये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह 31 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।
अब आगे क्या है रुझान?
विनती ऑर्गेनिक्स अपने एक्रिलएमिडो टर्शियरी-ब्यूटिल सल्फोनिक (एटीबीएस) एसिड की कैपेसिटी जून 2025 तिमाही तक 6000 टन बढ़ा रही है। मजबूत मांग और अमेरिकी तेल और गैस सेक्टर में फेवरेबल आउटलुक के चलते कंपनी अपनी क्षमता बढ़ा रही है। इसके अलावा कंपनी हाई मार्जिन ग्रोथ के लक्ष्य के साथ वीओपीएल में 500 करोड़ रुपये के निवेश के जरिए स्पेशल्टी केमिकल्स में अपना विस्तार भी कर रही है। एंटीऑक्सिडेंट्स (AOs) में कुछ कॉम्पटीशन है लेकिन एटीबीएस के मजबूत आउटलुक को देखते हुए विनती ऑर्गेनिक्स ने मजबूत प्रोडक्ट पोजिशनिंग और डेट-फ्री बैलेंस शीट के दम पर वित्त वर्ष 2027 तक सालाना 20 फीसदी की चक्रवृद्धि दर की रफ्तार से रेवेन्यू और मुनाफे में तेजी का अनुमान लगाया है। इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म मिरे एसेट शेयर खान ने इसकी रेटिंग को अपग्रेड कर खरीदारी कर दी है और टारगेट प्राइस भी 2000 रुपये कर दिया है।
Salary Hike in Pay Commission: आठवें पे कमीशन की उल्टी घड़ी शुरू, पिछले चार वेतन आयोग में इतनी बढ़ी थी सैलरी
Voda Idea की हैसियत में सुधार नहीं! एजीआर बकाए में राहत के लिए पहुंची सरकार के पास
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com