रेड कार्पेट पर तमन्ना भाटिया ने व्हाइट फ्लोरल वन शोल्डर टॉप में लुटा फैंस का दिल

बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia ) की खूबसूरती के दीवानों की कमी नहीं है। फैंस उनकी हर अदा के दीवानें है। जब खास मौकों में अलग लुक में नजर आती हैं तो फैंस की धड़कनें अपने आप भी बढ़ जाती है।

पढ़ें :- Benefits of drinking water in a silver glass: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत क्यों चांदी के गिलास में पीती हैं पानी, बताये इसके फायदे

दरअसल गुरुवार को मुंबई में  जी सिने अवॉर्ड के मौके पर जब तमन्ना व्हाइट कलर का एक फ्लोरल डिजाइन वाला वन शोल्डर टॉप में नजर आयीं तो लोगो ने अपने दिलों पर हाथ रख लिया।

bollywood actress tamannaah bhatia

ऊपर से बालों में बन और ग्लोसी मेकअप में तमन्ना किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं। इस इवेंट में तमन्ना के अलावा कई बॉलीवुड हसीनाओं और एक्टर ने शिरकत की। यहां रेड कार्पेट पर ऑफ शोल्डर ब्लैक ड्रेस में पहुंची वाणी कपूर ने पैप्पराजी को जमकर पोज दीं।

bollywood actress tamannaah bhatia

पढ़ें :- इवेंट में बला की खूबसूरत लग रहीं थीं मलाइका, उर्फी, नुसरत और तमन्ना ने अलग लुक से बिखेरा जलवा, देखे फोटोज

इतना ही नहीं इस दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन डीपनेक ब्लैक टॉप और मैचिंग स्कर्ट में नजर आयीं।

Kartik Aaryan

इतना ही नहीं एक्टर कार्तिक आर्यन भी इस अवॉर्ड नाइट में शामिल हुए। जहां डैशिंग लुक में जमकर फोटोज क्लिक कराई।सोशल मीडिया में इस इवेंट की फोटोज खूब वायरल हो रही है।

Kartik Aaryan

पढ़ें :- Sleeveless long white आउटफिट में मलाइका ने बढ़ाई फैंस के दिलों की धड़कनें, वायरल हो रही है फोटोज

Read More at hindi.pardaphash.com