‘शादी तो इनके लिए खिलवाड़ है’, धनश्री से तलाक के बाद वायरल हुआ चहल का पुराना ट्वीट, भड़के लोगों ने लगाई क्लास

Yuzvendra Chahal, dhanshree verma
Image Source : INSTAGRAM
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा।

टीम इंडिया के क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर-अभिनेत्री धनश्री वर्मा ने गुरुवार यानी 20 मार्च को आधिकारिक रूप से तलाक ले लिया। अब दोनों पति-पत्नी नहीं है। वे अंतिम सुनवाई के लिए मुंबई के बांद्रा इलके के फैमिली कोर्ट गए, जहां सुनवाई के बाद बीते दिन ये फैसला सुनाया गया। दोनों की तस्वीरें कोर्ट जाते हुए सामने आई। अपनी ‘बी योर ओन शुगर डैडी’ टी-शर्ट से लोगों का ध्यान खींचने के बाद युजवेंद्र चहल एक और चीज को लेकर सुर्खियों में हैं और ये कुछ और नहीं बल्कि उनका एक पुराना एक्स पोस्ट है, जो अब तलाक के बाद वायरल हो रहा है। 

युजवेंद्र ने किया था कटाक्ष

धनश्री वर्मा से तलाक के ठीक एक दिन बाद युजवेंद्र चहल का 2013 का पोस्ट सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें उन्होंने शादी पर एक मजाकिया और थोड़ा व्यंग्यात्मक कटाक्ष किया, जिसमें उन्होंने सुझाव दिया कि जब एक महिला शादी करती है, तो वह अनिवार्य रूप से अपने पति को ‘गोद’ लेती है, जिसे एक बड़े बच्चे के रूप में चित्रित किया जाता है जिसे उसके माता-पिता अब संभाल नहीं सकते। पोस्ट में लिखा था, ‘शादी एक बड़े बच्चे को गोद लेने के लिए एक फैंसी शब्द है जिसे उसके माता-पिता अब संभाल नहीं सकते।’

Yuzvendra Chahal, dhanshree verma

Image Source : INSTAGRAM

युजवेंद्र चहल का वायरल ट्वीट।

लोगों का रिएक्शन

युजवेंद्र चहल के इस पोस्ट को देखने के बाद लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक शख्स ने लिखा, ‘जब इतना ज्ञान था तो शादी क्यों किए।’ एक और शख्स ने लिखा, ‘पहले ही इनका एजेंडा क्लियर था।’ वहीं एक और शख्स ने लिखा, ‘शादी तो इनके लिए खिलवाड़ ही है।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘शादी को मजाक बना कर रख दिया है।’ भड़के हुए एक यूजर ने लिखा, ‘अब इस पोस्ट का असल मतलब समझ आया है।’

एक साल से था तनाव

बता दें, धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने दिसंबर 2020 में एक भव्य समारोह में शादी की। बीते एक साल से दोनों के बीच तनाव भरा रिश्ता था। कहा जा रहा है कि दोनों काफी लंबे वक्त से अलग रह रहे थे। दोनों ने अपने सोशल मीडिया से भी सभी तस्वीरें हटा दी थीं। तलाक की खबरों के बीच ही युजवेंद्र चहल का नाम आरजे महविश से जुड़ने लगा। दोनों को कई बार साथ देखा गया और फिर चैंपियन्स ट्रॉफी के दौरान भी इनकी तस्वीरें और वीडियो छाए रहे।

Latest Bollywood News

Read More at www.indiatv.in