The Diplomat Box Office Collection Day 7 John Abraham Film Seventh Day Thursday Collection net in India

The Diplomat Box Office Collection Day 7: जॉन अब्राहम की लेटेस्ट रिलीज पॉलिटिकल थ्रिलर, ‘द डिप्लोमैट’ बिना किसी बज के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की शुरूआत ठीक रही थी और ओपनिंग वीकेंड पर भी इसने अच्छा कलेक्शन किया था. ये फिल् धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस पर रफ़्तार पकड़ रही थी, लेकिन पिछले तीन दिनों से फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखी जा रही है. हालांकि रिलीज के एक हफ्ते में ‘द डिप्लोमैट’ ने अपनी लागत वसूल कर ली है. चलिए यहां जानते हैं जॉन अब्रहाम स्टारर फिल्म ने रिलीज के 7वें दिन कितना कलेक्शन किया है?

‘द डिप्लोमैट’ ने 7वें दिन कितनी की कमाई?
शिवम नायर द्वारा निर्देशित इस एक्शन थ्रिलर ‘द डिप्लोमैट’ को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिसके चलते इस फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर ली है. लेकिन वीकडेज में फिल्म के कलेक्शन में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. इसकी एक वजह ये भी है कि इसे विक्की कौशल की ब्लॉकबस्टर ‘छावा’ से मुकाबला करना पड़ा रहा है. ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही हैं. इन सबके बीच ‘द डिप्लोमैट’ के डे वाइज कलेक्शन की बात करें तो

  • जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म ने 4 करोड़ से खाता खोला था.
  • दूसरे दिन फिल्म ने 16.65 फीसदी की तेजी के साथ 4.65 करोड़ का कलेक्शन किया.
  • वहीं तीसरे दिन भी ‘द डिप्लोमैट’ की कमाई 4.65 करोड़ रुपये रही.
  • चौथे दिन फिल्म के कलेक्शन में 67.74 फीसदी की गिरावट आई और इसने 1.5 करोड़ का कारोबार किया.
  • पांचवें दिन ‘द डिप्लोमैट’ की कमाई 3.33 फीसदी घटी और इसने 1.45 करोड़ कमाए
  • छठे दिन फिल्म की कमाई में 3.45 फीसदी की तेजी आई और इसने 1.5 करोड का कारोबार किया.
  • वहीं अब फिल्म की रिलीज के सातवें दिन यानी गुरुवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘द डिप्लोमैट’ ने रिलीज के 7वें दिन 1.35 करोड़ कमाए हैं.
  • इसी के साथ ‘द डिप्लोमैट’ का कलेक्शन 19.10 करोड़ रुपये हो गया है.

‘द डिप्लोमैट’ ने वसूल ली लागत
‘द डिप्लोमैट’ ने दुनियाभर में पहले हफ्ते में 26.30 करोड़ की ग्रॉस कमाई की है जिसमें से इसने विदेशो समें 4.40 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया. इसी के साथ ‘द डिप्लोमैट’ ने अपनी लागत वसूल ली है. बता दे कि ये फिल्म 20 करोड़ के बजट में बनी है. वहीं अब इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में तीन नई फिल्में तुमको मेरी कसम, बैदा और पिंटू की पप्पी रिलीज हुई है. इन नई फिल्मों की वजह से ‘द डिप्लोमैट’ को स्क्रीन्स का नुकसान उठाना पड़ा है जिसके चलते इसकी कमाई पर भी असर होगा. अब देखने वाली बात होगी की दूसरे वीकेंड पर ‘द डिप्लोमैट’ कितनी कमाई कर पाती है. 

ये भी पढ़ें:-क्या ईशा देओल का अजय देवगन संग था अफेयर? एक्ट्रेस ने अब रूमर्स पर तोड़ी चु्प्पी, बोलीं- ‘हम उस समय साथ में…’

Read More at www.abplive.com