Shardul Thakur: 24 और 25 नवंबर 2024 को दुबई के जेद्दा में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया था। इस ऑक्शन में वह दो करोड़ रुपए की बेस प्राइस के साथ उतरे थे, लेकिन उनपर किसी भी टीम ने दांव नहीं लगाया था और वह अनसोल्ड हो गए थे। अब उनकी किस्मत चमकती दिखाई दे रही है। दरअसल, ऑक्शन में अनसोल्ड हुए शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को रातों-रात फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 में खेलने के लिए कॉन्ट्रैक्ट पेश किया है। इसके बाद यह तय हो गया है कि वह इस साल आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से धमाकेदार प्रदर्शन करते दिखाई देंगे।
इस फ्रेंचाइजी ने दिया ऑफर
भारत के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेलते दिखाई दे सकते हैं। दरअसल, इस समय लखनऊ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं, तो वहीं, मयंक यादव और आकाश दीप भी एनसीए में हैं और अभी तक टीम के साथ नहीं जुड़े हैं। इसके अलावा अनुभवी तेज गेंदबाज आवेश खान भी घुटने की चोट से उबर रहे हैं।
इतने सारे खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद लखनऊ टीम प्रबंधन ने शार्दुल ठाकुर को टीम के साथ जोड़ा है। उन्हें लखनऊ के साथ अभ्यास करते भी देखा गया है। हालांकि, अभी तक फ्रेचाइंजी ने शार्दुल के नाम का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि वह पहले मैच से पहले शार्दुल को आधिकारिक तौर पर टीम के साथ जोड़ सकती है।
24 मार्च को पहली भिड़ंत
लखनऊ सुपर जायंट्स का पहला मुकाबला 24 मार्च (सोमवार) को शाम 7:30 बजे विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। शुरुआती कुछ मैचों के लिए यह मैदान दिल्ली का होम ग्राउंड बनाया गया है। वहीं, टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले मैच के लिए विशाखापट्टनम जाएंगे और मैच से एक दिन पहले यानी 23 मार्च को उनके नाम का आधिकारिक ऐलान किया जा सकता है। बता दें कि शार्दुल ठाकुर का घरेलू सीजन इस बार काफी शानदार रहा था।
इस स्टार तेज गेंदबाज ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में जहां बैटिंग में 505 रन बनाए थे तो गेंदबाजी में 35 सफलताएं हासिल की थीं। यही कारण है कि ठाकुर को मोहसिन खान के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है। शार्दुल (Shardul Thakur) के पास न सिर्फ आईपीएल में खेलने का ढेर सारा अनुभव है बल्कि वह समय आने पर बल्ले और गेंद दोनों विभागों में टीम की जीत में अहम योगदान दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें- LSG को लगा 440 वोल्ट का झटका, खूंखार गेंदबाज मोहसिन खान हुए IPL 2025 से बाहर, रिप्लेसमेंट के नाम का ऐलान
ये भी पढ़ें- 4,4,4,4,4,4… IPL 2025 से पहले शार्दुल ठाकुर के बल्ले ने काटा बवाल, 18 चौके जड़ बना डाले इतने रन
Read More at hindi.cricketaddictor.com