Anil Singhvi Market Strategy: FIIs ने की दमदार खरीदारी, आज के बाजार में कर लें मुनाफे की तैयारी

Anil Singhvi Market Strategy: घरेलू शेयर बाजारों में इस हफ्ते अच्छी रिकवरी देखने को मिली है. शुक्रवार (21 मार्च) को ग्लोबल बाजारों से स्थिर संकेत हैं. हालांकि, Gift Nifty 12 अंकों की हल्की गिरावट के साथ 23,287 के आसपास चल रहा था. फिलहाल फोकस FIIs की ओर से आ रही बड़ी खरीदारी पर है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि लंबे समय के बाद FIIs के बेहद दमदार आंकड़े आए हैं. Quantity और Quality दोनों लिहाज से FIIs की बड़ी खरीदारी रही है. कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर 9425 Cr की बड़ी खरीदारी की है. मार्च में FIIs की बिकवाली कम करने का और खरीदारी लौटने का ट्रेंड बन रहा है. घरेलू फंड्स ने थोड़ी प्रॉफिट बुकिंग की. जब FIIs खरीदने आते हैं तो इनका बेचना बनता है. आज देखना होगा कि FIIs की दमदार खरीदारी से जोश बढ़ेगा या नहीं. 

आज कैसे हैं ग्लोबल बाजारों के हाल-चाल?

– उतार-चढ़ाव के बीच अमेरिकी बाजारों में शांत क्लोजिंग

– ट्रंप ने फेड चेयरमैन को समय से पहले नहीं हटाने का दिया भरोसा

– अमेरिका की ईरान पर नई पाबंदियों से कच्चा तेल बढ़कर $72 पर

क्या आज फिर गिरेंगे IT शेयर?

– Accenture ने नतीजों के बाद सरकारी खर्चों में कटौती की जताई चिंता

– Accenture में आई 7% की बड़ी गिरावट

– हालाकि Accenture ने लोअर गाइडेंस थोड़ा सा बढ़ाया

– अमेरिका में खर्चों की कटौती भारतीय IT कंपनियों के लिए भी अच्छा संकेत नहीं

– IT शेयर थोड़ा चलते ही किसी ना किसी वजह से फिर गिर जाते हैं

– इस गिरावट में विदेशी निवेशकों ने ज्यादा IT शेयर ही बेचे

– 1 से 15 मार्च के बीच FIIs ने लगभग `7000 Cr के IT शेयर बेचे

क्या खरीदारी के लिए देर तो नहीं हो गई?

– बाजार में खरीदने और बेचने के लिए देरी वाली Feeling हमेशा रहेगी

– क्योंकि हम मजबूत बाजार में बेचते नहीं, कमजोर बाजार में खरीदते नहीं

– नीचे से देखेंगे तो 1200 पॉइंट की रिकवरी हुई लेकिन ऊपरी स्तरों से अब भी काफी नीचे

– ऐसे अच्छे शेयर ढूंढे जो अब तक ज्यादा चले ना हों

– वापस हल्की-फुल्की गिरावट हो तो फिर से करें खरीदारी

– गिरावट में बैंक, NBFCs, मेटल, PSU, पावर, ऑयल & गैस, डिफेंस, Summer Theme वाले शेयरों में खरीदारी के मौके

तेजी की पोजीशन में अब कहां रखें Stoploss?

– निफ्टी में इंट्राडे ट्रेडर्स 22950, पोजीशनल ट्रेडर्स 22500 पर रखें Stoploss

– Stoploss हमेशा के लिए Fix नहीं होता

– बाजार के मूड के हिसाब से Stoploss बढ़ाते-घटाते चलें

– बैंक निफ्टी में इंट्राडे ट्रेडर्स 49700, पोजीशनल ट्रेडर्स 48350 पर रखें Stoploss

आज के लिए अहम संकेत

Global: Neutral

FII: Positive

DII: Negative

F&O: Neutral

Sentiment: Positive

Trend: Neutral

निफ्टी के लिए अहम स्तर

Nifty 22975-23075 support zone, Below that 22800-22900 strong Buy zone

Nifty 23265-23350 higher zone, Above that 23400-23500 strong Sell zone

बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर

Bank Nifty 49700-49800 support zone, Below that 49300-49400 strong Buy zone

Bank Nifty 50250-50375 higher zone, Above that 50550-50750 Profit booking zone

FIIs Long position at 30% Vs 27%

Nifty PCR at 1.16 Vs 1.20

Bank Nifty PCR at 1.17 Vs 1.23

INDIA VIX down by 5% at 12.60

मौजूदा लॉन्ग पोजीशन:

Nifty Intraday n Closing SL 22950

Bank Nifty Intraday n Closing SL 49700

मौजूदा शॉर्ट पोजीशन:

Nifty Intraday n Closing SL 23300

Bank Nifty Intraday n Closing SL 50375

नई पोजीशन: निफ्टी

Buy Nifty:

SL 22950 Tgt 23235, 23265, 23300, 23350, 23400, 23450, 23500

Aggressive Traders Sell Nifty in 23350-23450 range:

Strict SL 23525 Tgt 23300, 23235, 23200, 23150, 23075, 23000

नई पोजीशन: बैंक निफ्टी

Aggressive Traders Buy Bank Nifty in 49700-49800 range:

Strict SL 49600 Tgt 49975, 50075, 50150, 50375, 50550, 50650

Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 50375-50550 range:

Strict SL 50750 Tgt 50150, 50075, 50000, 49800, 49700, 49500

5 Stocks in F&O Ban:

2 New In Ban: Manappuram Fin, Polycab

3 Already In Ban: IndusInd Bank, Hind Copper, SAIL

Out Of Ban: Nil

Read More at www.zeebiz.com