Multibagger Share: आयरन और स्टील सेक्टर की एक कंपनी का शेयर पिछले 5 सालों में 1 लाख रुपये को 44 लाख रुपये में तब्दील कर चुका है। शेयर ने 12 रुपये से चढ़कर 541 रुपये तक का सफर तय किया है। केवल एक साल में यह 180 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हो चुका है। शेयर का नाम है सारदा एनर्जी एंड मिनरल्स। यह सारदा ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी है, जो साल 1973 में इनकॉरपोरेट हुई थी। यह स्टील और कैप्टिव आयरन ओर की प्रोड्यूसर है। साथ ही नीश ग्रेड मैंगनीज बेस्ड फेरो अलॉयज की मैन्युफैक्चरर और एक्सपोर्टर भी है। इसका हेडक्वार्टर रायपुर, छत्तीसगढ़ में है।
सारदा एनर्जी एंड मिनरल्स के शेयर की कीमत 5 साल पहले 20 मार्च 2020 को बीएसई पर 12.15 रुपये थी। 20 मार्च 2025 को कीमत 541.20 रुपये पर बंद हुई। इस टाइम पीरियड में रिटर्न बना 4354.32 प्रतिशत। अगर किसी ने 5 साल पहले शेयर में 25000 रुपये लगाए होंगे और बीच में शेयर बिक्री नहीं की होगी तो उसका निवेश 11 लाख रुपये बन चुका होगा। इसी तरह 50000 रुपये का निवेश 22 लाख रुपये, 1 लाख रुपये का निवेश 44 लाख रुपये और 2.5 लाख रुपये का निवेश 1 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया होगा।
15 दिन में 13 प्रतिशत उछला Sarda Energy & Minerals
BSE के डेटा के मुताबिक, शेयर 6 महीनों में लगभग 30 प्रतिशत और पिछले 15 दिनों में 13 प्रतिशत चढ़ा है। कंपनी का मार्केट कैप 19000 करोड़ रुपये है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 73.16 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर ने BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 565.55 रुपये 19 मार्च 2025 को दर्ज किया। वहीं 52 सप्ताह का निचला स्तर 189.60 रुपये 20 मार्च 2024 को क्रिएट हुआ।
5 साल में मिला 7300% का शानदार रिटर्न, केवल एक साल में 186% चढ़ा शेयर
अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में सारदा एनर्जी एंड मिनरल्स का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 1,046.58 करोड़ रुपये रहा था। वहीं शुद्ध मुनाफा 189.22 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 5.37 करोड़ रुपये रही थी। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 2,733.45 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 465.88 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 13.22 करोड़ रुपये दर्ज की गई।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com