Stock Market: शेयर बाजार में आज भी तेजी, सेंसेक्स फिर 76000 के पार, इन 3 कारणों से झूमे निवेशक – why stock market is up today 3 big reasons sensex rise 550 points nifty crosse level of 23000

Stock Market Rally: भारतीय शेयर बाजार में आज 20 मार्च को लगातार चौथे दिन शानदार तेजी देखने को मिली। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कटौती का संकेत देकर निवेशकों का जोश हाई कर दिया है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 564.77 अंक बढ़कर 76,013.82 के स्तर तक पहुंच गया। वहीं निफ्टी 163.5 अंक की छलांग लगातर 23,071.10 पर पहुंच गया। सबसे अधिक तेजी आईटी शेयरों में देखने को मिली। निफ्टी आईटी इंडेक्स शुरुआती कारोबार में 2.2 फीसदी तक चढ़ गया। निफ्टी के टॉप गेनर्स में तीन आईटी सेक्टर के थे- विप्रो, इन्फोसिस और टीसीएस। इनमें लगग 3 फीसदी तक की तेजी देखी गई।

आइए जानते हैं कि शेयर बाजार की इस तेजी के पीछे 3 प्रमुख कारण क्या रहे-

1. फेडरल रिजर्व का नरम रुख

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने संकेत दिया है कि वह टैरिफ के चलते महंगाई बढ़ने की चिंताओं के बावजूद इस साल के अंत तक ब्याज दरों में कटौती करने के लिए तैयार है। फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि महंगाई पर टैरिफ का प्रभाव ज्यादा समय तक नहीं रहेगा और मंदी की आशंका भी बहुत अधिक नहीं है। इससे बाजार की घबराहट कुछ कम हुई है।

ब्लूमबर्ग ने थॉर्नबर्ग इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट के क्रिश्चियन हॉफमैन के हवाले से कहा, “बाजार इसे थोड़ा नरम रुख के रूप में देखेगा, क्योंकि फेडरल रिजर्व आर्थिक मंदी या महंगाई को लेकर बहुत चिंतित नहीं है। स्टॉक और बॉन्ड दोनों ने इस पर पॉजिटिव प्रतिक्रिया दी है।”

2. घरेलू डिमांड और पिटे हुए सेक्टरों की वापसी

मार्केट एक्सपर्ट्स ने बताया कि घरेलू खपत वाले कंज्यूमर स्टॉक्स में लगातार तेजी देखी जा रही है। कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, इंटरग्लोब एविएशन और मुथूट फाइनेंस समेत कई शेयरों ने हाल ही में 52-वीक हाई छुआ है, जो इन सेगमेंट में निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी को दिखाता है।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट, वी के विजयकुमार ने कहा, “डिफेंस और शिपिंग जैसे कमजोर थीम में भी सुधार देखने को मिल रहा है, जबकि कंज्यूमर फेसिंग डिजिटल स्टॉक मजबूत स्थिति में बने हुए हैं।”

3. अमेरिकी बाजारों से सकारात्मक संकेत

बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार मजबूत बढ़त के साथ बंद हुए। फेडरल रिजर्व के बयानों से वहां निवेशकों का डर कम हुआ है। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 383.32 अंक या 0.92 प्रतिशत बढ़कर 41,964.63 पर पहुंच गया। वहीं S&P 500 इंडेक्स 60.63 अंक या 1.08 प्रतिशत बढ़कर 5,675.29 पर पहुंच गया। Nasdaq Composite इंडेक्स भी 246.67 अंक या 1.41% की उछाल के साथ 17,750.79 पर बंद हुआ।

अमेरिकी फ्यूचर्स मार्केट में तेजी का रुख रहा। नैस्डैक और S&P 500 फ्यूचर्स मार्केट में क्रमश: 0.4 प्रतिशत और 0.3 प्रतिशत की तेजी आई।हालांकि, दूसरी ओर एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिला। जापान के निक्केई 225 और चीन के CSI 300 में क्रमश: 0.40 प्रतिशत और 0.46 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। जबकि हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स में 1.5 प्रतिशत की गिरावट आई।

टेक्निकल सेटअप

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट स्ट्रैटजिस्ट आनंद जेम्स ने निकट भविष्य में 23,100-22,730 रेंज में अस्थिरता का अनुमान लगाया है। उन्होंने कहा कि निफ्टी के लिए 23,460 से 23,500 का स्तर अगला रेजिस्टेंस जोन होगा। वहीं 23,807 को शॉर्ट-टर्म लक्ष्य के रूप में देखा जा रहा है। दूसरी ओर अगर इंडेक्स 22,800 से नीचे फिसलता है, तो यह एक मजबूत करेक्शन का संकेत हो सकता है।

यह भी पढ़ें- Polycab, KEI और Havells के शेयरों में भूचाल, 14% तक टूटा भाव, अदाणी ग्रुप के एक ऐलान से लुढ़के स्टॉक

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com