Stock Market Live Updates:सेंसेक्स 480 अंक चढ़ा, निफ्टी 23050 के ऊपर, मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त – live stock market today march 20 updates bse nse sensex nifty latest news wipro nhpc dhani services dishman carbogen amci share price

MARCH 20, 2025 8:45 AM IST

Stock Market Live Updates: निफ्टी पर रणनीति

अनुज सिंघल ने कहा कि पहला रजिस्टेंस 23,000-23,050 (ऑप्शन राइटर्स जोन) परहै जबकि बड़ा रजिस्टेंस 23,200-23,250 (चार्ट के मुताबिक) पर है। पोजीशनल लॉन्ग सौदों के SL को अब 22,800 पर लाएं (कल का निचला स्तर) पर है। अगर 23,000 पर चाहें तो कुछ मुनाफावसूली भी कर सकते हैं। 23,000 पर नहीं रुके तो 23,200-23,250 भी जल्दी आ सकता है। 22,850-22,900 की कोई भी गिरावट मिले तो खरीदारी करें और 22,800 का स्टॉपलॉस लगाए। अभी शॉर्ट करने के बारे में सोचना भी मना है। 22,700 के नीचे बंद होने पर ही शॉर्ट का सोचिए।

Read More at hindi.moneycontrol.com