Stock Market Today: बाजार में तेजी की रैली, Nifty 23,000 के ऊपर खुला; सेंसेक्स करीब 400 अंक चढ़ा

Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार (20 मार्च) को तेजी की रैली के साथ शुरुआत हुई. सेंसेक्स करीब 400 अंक ऊपर 75,800 के आसपास खुला. निफ्टी 100 अंकों की तेजी के साथ 23,010 के आसपास ट्रेड कर रहा था. बैंक निफ्टी करीब 300 अंकों की तेजी के साथ 49,990 के आसपास था. इंट्राडे में बैंक निफ्टी 50,000 के ऊपर गया था. पिछली क्लोजिंग के मुकाबले ओपनिंग में सेंसेक्स 468 अंकों के ऊपर 75,917 पर खुला. निफ्टी 129 अंक ऊपर 23,036 पर खुला. बैंक निफ्टी 245 अंक ऊपर 49,947 पर खुला. करेंसी मार्केट में रुपया 5 पैसे मजबूत 86.39/$ पर खुला.

आज आईटी शेयरों में तेजी दिख रही थी. ऑटो, पीएसयू बैंक, मीडिया, रियल्टी इंडेक्स भी तेजी पर थे. Nifty पर Shriram Finance, Wipro, Hero Moto, M&M, Infosys टॉप गेनर्स थे. वहीं, Sun Pharma, HDFC Life, JSW Steel, Coal India, Dr Reddy सबसे ज्यादा गिरावट के साथ टॉप लूजर्स थे. 

कल अमेरिकी फेड ने इस साल आधा परसेंट रेट कट के संकेत दिए थे. अनुमान के मुताबिक ब्याज दरें बिना किसी बदलाव के स्थिर रखी थीं, लेकिन टैरिफ वॉर के चलते ग्रोथ अनुमान घटाने के साथ महंगाई बढ़ने की आशंका जताई है. इस साल दो रेट कट के अनुमान से अमेरिकी बाजारों में तेज उछाल रहा. डाओ में करीब 400 अंकों की तेजी तो नैस्डैक ढाई सौ अंक उछला था. आज सुबह GIFT निफ्टी करीब 100 अंकों की तेजी के साथ 23050 के ऊपर था. डाओ फ्यूचर्स भी 100 अंक मजबूत था. जापान के बाजार आज बंद हैं.

बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

  • US फेड ने दिए इस साल 2 बार रेट कट के संकेत
  • डाओ 383 अंक, नैस्डैक 246 अंक उछला
  • सोने ने $3060 के ऊपर नया रिकॉर्ड स्तर छुआ
  • कैश में बिकवाली के बावजूद FIIs की ₹1374 Cr की शुद्ध खरीदारी

सोने ने लगातार 8वें दिन तेजी के साथ 3060 डॉलर के ऊपर नया रिकॉर्ड बनाया तो घरेलू बाजार में भी पहली बार इंट्राडे में 89,000 के ऊपर पहुंचा. चांदी 1350 रुपए गिरकर एक लाख के नीचे बंद हुई. कच्चा तेल 71 डॉलर के पास सुस्त था. उधर, क्रिप्टो बाजार में चौतरफा उछाल देखी गई. Bitcoin समेत सभी क्रिप्टो करेंसीज में 6 से 13 परसेंट तक की जोरदार तेजी आई.

\ Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Read More at www.zeebiz.com