Nifty Strategy for Today:गिरावट में खरीदारी का मौका देगा बाजार, निफ्टी में 23034 का स्तर मुमकिन – nifty strategy for today market will give opportunity to buy in decline 23034 level possible in nifty

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 22988 (50DEMA)-23034 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 23082-23136/23188 पर है। वहीं पहला बेस 22819-22871 पर है जबकि बड़ा बेस 22650(20DEMA)/22688-22759 पर है।

वीरेंद्र कुमार का कहना है कि कल निफ्टी में ऊपर 22948 का लक्ष्य हासिल हुआ। हालांकि निफ्टी IT से दबाव बना। FIIs इंडेक्स में शॉर्ट कवर कर रहे हैं। लॉन्ग बढ़ा रहे हैं और नेट शॉर्ट कॉन्ट्रैक्ट्स 1.28 Lk पर रहा। ऊपर 23000 पर कॉल राइटर्स और 50DEMA, फिर 23100-23200 पर कॉल राइटर्स है। 22900-22800-22700 पर पुट राइटिंग, टेक्निकल एवरेज बेस 22688/50(20DEMA) पर है।

वीरेंद्र कुमार का कहना है कि लॉन्ग सौदों में बने रहें। इंट्राडे में आज 22819-22871 (बेस-1) पर गिरावट में खरीदारी का मौका होगा। ऊपर 22988/23000 पर थ्रेसहोल्ड प्वाइंट है, इसके ऊपर निफ्टी में 23034 भी संभव है। 23034 के ऊपर टिका तो एक्सपायरी के मद्देनजर शॉर्ट कवरिंग में रजिस्टेंस तक जा सकता है।

बैंक निफ्टी की राय

वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 49888 -50051 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 50268-50404/50664 पर है। वहीं पहला बेस 49388-49509 पर है जबकि बड़ा बेस 49127-49236 पर है।

वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि कल अच्छी तेजी रही और इसने रजिस्टेंस 49888 -50051 को पार किया, लगभग 49800 का लक्ष्य हासिल हुआ। ICICI बैंक में कुछ शॉर्ट दिखे, लेकिन और दूसरे सभी बैंकों में लॉन्ग सौदे जुड़े। 49000 पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स जमें, फिर 49500 पर भी पुट राइटिंग देखने को मिली। 50000 पर कॉल राइटर्स हावी हुआ। दो अहम एवरेज रजिस्टेंस-1 (100/200DEMA) पर है।

वीरेंद्र कुमार के मुताबिक बेहतर रिस्क रिवॉर्ड के हिसाब से बेस-1 के करीब गिरावट में खरीदारी करें। ऊपर 49888-50051 पर थ्रेसहोल्ड है, इसके ऊपर 50404-50664 का रास्ता खुलेगा।

 Stock Market Live Updates: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, बढ़त पर खुल सकता है भारतीय बाजार

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com