Shani Gochar 2025 29 March 9 days remaining for Saturn Transit these zodiacs signs to be aware

Shani Gochar 2025: साल 2025 का सबसे बड़ा गोचर मार्च के महीने में होने वाला है. ज्योतिष शास्त्र की माने तो इस दिन को बहुत विशेष दिन माना जा रहा है. इस दिन साल का सबसे बड़ा राशि परिवर्तन होने वाला है.29 मार्च, शनिवार के दिन शनि ग्रह कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे.

शनि का राशि परिवर्तन ढाई साल में एक बार होता है. शनि सबसे धीमी गति से चलने वाले ग्रह हैं. इससे पहले शनि का गोचर जनवरी, 2023 में हुआ था. इसी तरह शनिदेव को राशि चक्र पूरा करने में 30 वर्ष का समय लगता है. शनि के गोचर में कम दिन शेष बचे हैं. शनि का गोचर इन राशियों के लिए कठिन रहने वाला है. जानते हैं कौन-सी हैं वो राशियां जिनको शनि के गोचर से सावधान होने की आवश्यकता है.

शनि गोचर 2025 से यह राशियां रहें सावधान

मेष राशि (Aries)-
मेष राशि पर शनि की साढ़ेसाती 29 मार्च से शुरू हो जाएगी. शनि का मीन राशि में गोचर मेष राशि वालों के लिए कष्ट लेकर आने वाला है. इस दौरान मेष राशि वालों को मानसिक और शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसी के साथ आर्थिक मुश्किलें भी आ सकती है.

कुंभ राशि (Aquarius)-
कुंभ राशि वालों को शनि के गोचर से नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा. इस दौरान आपको विवाद का सामना करना पड़ सकता है. परिवार या प्रियजनों या दोस्तों के साथ लड़ाई झगड़े हो सकते हैं. अपनी वाणी पर संयम रखें. आपने कार्य को अच्छे से करें, अन्यथा आपके कार्य में रुकावटें और धन हानि का भी सामना करना पड़ सकता है.

मीन राशि (Pisces)-
मीन राशि वालों के लिए शनि का गोचक परेशानियां लेकर आ सकता है. शनि का गोचर मीन राशि में होगा. 30 साल के बाद शनि इस राशि में प्रवेश करेंगे, और चुनौतियां लेकर आएंगे. इस दौरान आपका आत्म-विश्वास भी कम हो सकता है, सावधान रहें.

Chaitra Navratri 2025: नवरात्रि में पहले दिन किस देवी पूजा होती है, ये जीवन में क्या फल देती हैं

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Read More at www.abplive.com