Anupama: सीरियल अनुपमा में मनीष गोयल की एंट्री हुई है. उन्होंने राघव की भूमिका निभाई है. हालांकि फैंस उनकी तुलना गौरव खन्ना यानी अनुज से कर रहे हैं. अब एक्टर ने इसपर रिएक्ट किया है.
Anupama: लोकप्रिय शो अनुपमा दर्शकों को अपने जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न से लगातार एंटरटेन कर रहा है. हाल ही के दिनों में सीरियल में कई बदलाव देखे गए. जिसमें राही और प्रेम की शादी हुई और अनुपमा फिर से अपने पुराने अवतार में लौट आई. यही नहीं जाने-माने टीवी अभिनेता मनीष गोयल की भी एंट्री हुई. अब एक्टर ने अनुज संग अपनी तुलना किए जाने पर रिएक्ट किया है.
अनुज से तुलना किए जाने पर क्या बोले मनीष गोयल
इंडिया फोरम्स के साथ एक खास बातचीत में मनीष ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं अपने कैरेक्टर के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता सकता. मैं दर्शकों के लिए रहस्य और सस्पेंस को बरकरार रखना चाहता हूं.” उन्होंने कहा कि कई प्रशंसकों ने उनके लुक की तुलना अनुज कपाड़िया से की. एक्टर ने कहा, ”मुझे प्रतिस्पर्धा पसंद है. मुझे वनराज, अनुपमा या अनुज से तुलना किए जाने से कोई आपत्ति नहीं है. मैं शो में अपनी खुद की पहचान बनाना चाहता हूं. अनुज या वनराज के बाद, मैं चाहता हूं कि दर्शक मेरे किरदार का बेसब्री से इंतजार करें और जब मैं वहां न रहूं तो भी मुझे याद करें.”
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: ट्रेंड या कॉपी-पेस्ट, साउथ इंडियन फिल्मों के रीमेक्स से बॉलीवुड में क्या हो रहे हैं बड़े बदलाव?
हर सीन को प्रभावशाली ढंग से करना चाहते हैं मनीष
मनीष ने आगे कहा, “मैंने बहुत सारे कमेंट देखे हैं. लोग मेरी तुलना अनुज से कर रहे हैं, लेकिन यह शो उन सभी किरदारों और अभिनेताओं की वजह से खास है, जो इसका हिस्सा रहे हैं. लुक चैनल, क्रिएटिव और निर्माता की ओर से तय किया जाता है और मैं उसका पालन करूंगा. हालांकि, एक अभिनेता के तौर पर मेरा ध्यान हर सीन को प्रभावशाली बनाने पर है. शो का हर किरदार दर्शकों के लिए भावनात्मक महत्व रखता है.” अनुपमा में शामिल होने से पहले, मनीष गोयल ‘जस्ट मोहब्बत’, ‘सीआईडी’, ‘घर एक मंदिर’, ‘कहानी घर घर की’ और ‘मेहंदी तेरे नाम की’ जैसे कई हिट टीवी शो का हिस्सा रहे हैं.
Read More at www.prabhatkhabar.com