नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार पेसर मोहम्मद शमी (Team India’s star pacer Mohammed Shami) की बेटी आयरा (Daughter Ayra) ने हाल ही में होली (Holi) खेली थी। उनकी पूर्व पत्नी हसीन जहां (Haseen Jahan) के सोशल मीडिया पोस्ट पर से बवाल मच गया था। फैंस ने हसीन जहां (Haseen Jahan) को जमकर ट्रोल किया था और होली (Holi) खेलने को गुनाह बताते हुए खरी-खोटी भी सुनाई थी। इसके अलावा, कुछ मौलानाओं ने भी इस पर आपत्ति जताई थी। अब इस विवाद पर शमी की पूर्व पत्नी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और सवाल उठाने वाले मौलानाओं पर निशाना साधा है। साथ ही, शमी पर भी रोजा नहीं रखने और दूसरों का हक मारने के आरोप लगाए हैं।
पढ़ें :- होली पर इस शहर की ट्रैफिक पुलिस ने काट दिये 1.79 करोड़ रुपये के चालान, 29 लोग हुए घायल
होली विवाद पर जानें क्या कहा?
हसीन जहां (Haseen Jahan) ने एक नए इंटरव्यू में होली पर हुए विवाद को लेकर अपनी बात रखी है। उन पर और उनकी बेटी के होली खेलने पर सवाल उठाने वालों को उन्होंने जवाब दिया है। उनका कहना है कि बच्चे तो रंग खेलते ही हैं। उनके साथ ही वो भी एन्जॉय करती हैं और ये उनका हक है। उनके मुताबिक, इंसान को खुश रहने के लिए कोई भी धर्म मना नहीं करता है। हसीन जहां (Haseen Jahan) ने अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि होली खेलने की इजाजत पुरुषों को भी नहीं है, लेकिन उन्हें कोई कुछ नहीं बोलता है। इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भी होली खेली, लेकिन उन्हें किसी ने कुछ नहीं कहा।
उन्होंने कहा,कि अगर मेरी बेटी के या मेरे होली खेलने से किसी को ऐतराज है, तो मैं कहना चाहूंगी कि मैं दीन-धर्म से बिल्कुल भी गंवार नहीं हूं। हमारे पेरेंट्स ने हमें दीन की शिक्षा दी है। मेरी बेटी ने होली खेलकर कोई गुनाह नहीं किया है। हसीन जहां (Haseen Jahan) ने आगे कहा, कि यही मुल्ला या मुसलमान हैं, जो औरतों के पहनावे, उनके चरित्र, बुर्का पहनने, उनके मंदिर जाने या दुर्गा पूजा मनाने पर उंगली उठाते हैं। लेकिन जब कोई मर्द गलत काम करता है, लड़कियों की जिंदगी बर्बाद होती है, जब हलाला (Halala) किया जाता है, रेप करके फेंक दिया जाता है, तब ये मौलाना लोग कहां चले जाते हैं?
मोहम्मद शमी के रोजा नहीं रखने पर हुए विवाद को लेकर भी जवाब दिया
पढ़ें :- Video- BJP नेता ने होली खेलने से मना किया तो युवक कर दी फायरिंग, दोस्त को लगी गोली
हसीन जहां ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के रोजा नहीं रखने पर हुए विवाद को लेकर भी जवाब दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि जब से वो शमी को जानती हैं, वो कभी रोजा रखते नहीं देखा। उन्होंने कहा,कि शमी के परिवार की स्थिति अच्छी नहीं रही है। वह रोजा इसलिए रखकर बड़े हुए, क्योंकि एक टाइम खाना मिलेगा लेकिन दूसरे टाइम नहीं। तो इससे अच्छा रोजा ही रख लेते हैं। जब से मैं शमी को जानती हूं, तब से शादी के बाद तक मैंने कभी उसे रोजा नहीं रखते नहीं देखा। कभी नमाज जरूर पढ़ा होगा। लेकिन, दूसरों का हक मारने में हमेशा आगे रहता है। इसने मेरा और मेरी बेटी का हक मारा। एनर्जी ड्रिंक पीने (Drinking Energy Drinks) पर इसको अगर मौलाना ने कुछ बोला है तो अच्छा किया है।
Read More at hindi.pardaphash.com