रणबीर से भी हैंडसम ये स्टारकिड, कियारा संग डेब्यू, दी इतनी बड़ी फ्लॉप, 8 साल बाद भी मेकर्स नहीं बना पाए कोई फिल्म

Abbas Burmawalla son Mustafa Burmawalla
Image Source : INSTAGRAM
अब्बास बर्मावाला के बेटे मुस्तफा बर्मावाला।

अब्बास अलीभाई बर्मावाला और मस्तान अलीभाई बर्मावाला जिन्हें लोग अब्बास-मस्तान के नाम से जानते हैं, ये एक मशहूर फिल्म निर्माता जोड़ी है। इस जोड़ी ने बॉलीवुड को कई सुपरस्टार्स दिए और एक दौर था जब इनके द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्में कॉमर्शियल सक्सेज का नया पैमाना बनी थीं। बाजीगर, खिलाड़ी, रेस, सोल्जर, अजनबी, हमराज, ऐतराज और नकाब जैसी शानदार फिल्मों को बनाने के लिए ये दोनों जाने जाते हैं। शाहरुख खान, अक्षय कुमार, बॉबी देओल और अक्षय खन्ना जैसे सितारों के करियर को उड़ान देने वाले कोई और नहीं बल्कि अब्बास-मस्तान ही हैं। कहा जाता है कि दोनों ने कई सितारों को बॉलीवुड में स्थापित किया, लेकिन बड़ी बात ये है कि ये अपने ही लाडले को फिल्मों के जरिए पहचान नहीं दिला पाए। 

पहली ही फिल्म हुई फ्लॉप

जी हां, अब्बास बर्मावाला के बेटे मुस्तफा बर्मावाला ने फिल्मों में अपनी जगह बनाने की पूरी कोशिश की थी। एक बड़े ब्रेक के बाद भी मुस्तफा को पहचान नहीं मिल सकी। अपने गुडलुक्स से लोगों की तारीफें हासिल करने वाले मुस्तफा की पहली फिल्म ही सुपरफ्लॉप साबित हुई और इसी के साथ ही उनके करियर पर भी विराम लग गया। उड़ान भरने का सपना लेकर बॉलीवुड में आए स्टारकिड को मुंह की खानी पड़ी और पहली ही फिल्म के साथ फ्लॉप हीरो का टैग मिल गया। अब्बास-मस्तान की जोड़ी भी अपने बेटे को हिट नहीं करा पाई। 

Abbas Burmawalla son Mustafa Burmawalla

Image Source : INSTAGRAM

फैमिली के साथ मुस्तफा।

कियारा संग किया डेब्यू

साल 2014 में मुस्तफा बर्मावाला ने अब्बास-मस्तान की ‘रेस 2’ में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया, जो 2008 की थ्रिलर फिल्म ‘रेस’ का अगला पार्ट थी। इसमें सैफ अली खान, जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, जैकलीन फर्नांडीज और अमीषा पटेल ने अभिनय किया था। इसके बाद मुस्तफा ने खुद एक्टिंग का मन बनाया और साल 2017 में रोमांटिक थ्रिलर फिल्म ‘मशीन’ से डेब्यू किया। इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी लीड एक्ट्रेस थीं। दोनों की जोड़ी के साथ ही ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई। 

Abbas Burmawalla son Mustafa Burmawalla

Image Source : INSTAGRAM

कियारा और मुस्तफा।

कमाए सिर्फ इतने करोड़

30 करोड़ रुपये में बनी ‘मशीन’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही क्योंकि यह अपने पूरे बजट का सिर्फ 10% जोकि 3.50 करोड़ रुपये ही कमा पाई। इस फिल्म में रोनित रॉय, शरत सक्सेना, जॉनी लीवर और दलीप ताहिल भी सहायक भूमिकाओं में थे। ‘मशीन’ की असफलता ने अब्बास-मस्तान को इतना प्रभावित किया कि उन्होंने पिछले 8 सालों में कोई दूसरी फिल्म नहीं बनाई। इस फिल्म में अक्षय कुमार और रवीना टंडन के गाने ‘तू चीज बड़ी है मस्त मस्त’ का रिमिक्स वर्जन भी रखा गया था। इस फिल्म भयावह परिणामों को मुस्तफा बर्मावाला को हिला दिया और उन्होंने अभिनय छोड़ने का फैसला कर लिया।

Latest Bollywood News

Read More at www.indiatv.in