IPl 2025: सलमान, शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा समेत फिल्मी सितारों की होगी धूम? अरिजीत सिंह की गूंजेगी आवाज

Salman Khan
Image Source : INSTAGRAM
सलमान खान

आईपीएल 2025 का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है और 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन में पहला मुकाबला खेला जाना है। आईपीएल के पहले मुकाबले और ओपनिंग सेरेमनी में फिल्मी सितारे भी शिरकत करने वाले हैं। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के दिग्गज शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा और सलमान खान के साथ-साथ विक्की कौशल, श्रद्धा कपूर और संजय दत्त के शामिल होने की उम्मीद है।

इस कार्यक्रम की चमक को और बढ़ाने के लिए अमेरिकी पॉप बैंड वन रिपब्लिक को कथित तौर पर एक प्रदर्शन के लिए संपर्क किया गया है। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक आयोजकों ने इसकी पुष्टि की है। जिसमें बताया जा रहा है कि शाहरुख अपनी टीम के उद्घाटन मैच में भाग लेंगे और सलमान सिकंदर को प्रमोट करने आएंगे। ओपनिंग सेरेमनी में अरिजीत सिंह, श्रेया घोषाल, करण औजला, दिशा पटानी, श्रद्धा कपूर और वरुण धवन की शानदार प्रस्तुतियां होंगी। 

इन फिल्मी सितारों की होगी धूम

जानकारी के मुताबिक आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में श्रेया घोषाल, दिशा पटानी, करण औजला, अरिजीत सिंह, श्रद्धा कपूर और वरुण धवन प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा पॉप बैंड वन रिपब्लिक को भी उद्घाटन समारोह में प्रस्तुति देने के लिए संपर्क किया गया है। मेहमानों की सूची में बॉलीवुड के सबसे बड़े नाम शामिल हैं। जिनमें कैटरीना कैफ, अनन्या पांडे, माधुरी दीक्षित, जान्हवी कपूर, करीना कपूर, पूजा हेगड़े, आयुष्मान खुराना और सारा अली खान जैसे सितारे शामिल हैं। 

कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा पहला मुकाबला

18वें आईपीएल सीजन की शुरुआत मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच मुकाबले से होगी। 13 स्थानों पर 74 मैचों में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का समापन 25 मई को ग्रैंड फिनाले के साथ होगा। इस प्रतियोगिता में चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटन्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें खिताब की जंग के लिए तैयार हैं। आईपीएल से पहले ही भारतीय खिलाड़ी उत्साह से भरे हैं। हाल ही में भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर खुद को दुनिया की क्रिकेट का किंग बनाया है। अब आईपीएल में भी दुनियाभर के क्रिकेटर्स का धमाल देखने को मिलने वाला है। फैन्स को इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार है। 

Latest Bollywood News

Read More at www.indiatv.in