boAt Storm Infinity India Launch Date March 25 Specifications Confirmed 15 Days Batter All Details

boAt की नई स्मार्टवॉच boAt Storm Infinity जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली है। कंपनी ने इसके डिजाइन और कुछ प्रमुख फीचर्स का खुलासा कर दिया है। दावा किया जा रहा है कि यह अपने सेगमेंट में सबसे बड़ी बैटरी क्षमता वाली स्मार्टवॉच होगी। हालांकि, इसका सही प्राइस सेगमेंट अभी तक सामने नहीं आया है। Flipkart पर एक माइक्रोसाइट भी लाइव हो चुकी है, जो बताती है कि boAt Storm Infinity में 550mAh की बैटरी होगी, जो 15 दिनों तक की बैटरी लाइफ देने का दावा करती है। यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ भी आएगी, जिससे इसे जल्दी चार्ज किया जा सकेगा।

boAt ने प्रेस रिलीज में बताया कि Storm Infinity स्मार्टवॉच 25 मार्च को रात 12 बजे (IST) भारत में लॉन्च होगी। उसी दिन इसकी कीमत का खुलासा भी किया जाएगा। Amazon पर एक लाइव माइक्रोसाइट पहले ही मौजूद है, जो पुष्टि करता है कि यह वियरेबल डिवाइस boAt की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ Amazon से खरीदी जा सकेगी।

Amazon माइक्रोसाइट जानकारी देती है कि boAt Storm Infinity में 550mAh की बैटरी होगी, जो 15 दिनों तक की बैटरी लाइफ देने का दावा करती है। यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ भी आएगी। boAt ने बताया है कि यह स्मार्टवॉच “रग्ड लेकिन स्टाइलिश” डिजाइन के साथ आएगी। इसमें Bluetooth कॉलिंग का सपोर्ट मिलेगा और यह कई फिटनेस और हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स से लैस होगी।

माइक्रोसाइट के अनुसार, Storm Infinity को आठ कलर ऑप्शंस में पेश किया जाएगा, जिसमें ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और पिंक बैंड वाले मॉडल देखे जा सकते हैं। इस स्मार्टवॉच में 4.64cm (लगभग 1.83-इंच) की रेक्टेंगुलर डिस्प्ले होगी। इसके अलावा, फिलहाल कोई अन्य जानकारी को शेयर नहीं किया गया है।

इससे पहले, पिछले साल सितंबर में boAt ने Storm Call 3 Plus को लॉन्च किया था, जो 1.96 इंच HD डिस्‍प्‍ले, IP67 रेटेड बिल्ड, ब्‍लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट, SpO2 ट्रैकिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्‍लीप एनालिसिस, 700 से ज्‍यादा एक्टिव मोड्स और 7 दिन तक चलने का दावा करने वाली बैटरी के साथ आती है। इसे 1,149 रुपये में लॉन्च किया गया था।
 

Read More at hindi.gadgets360.com