पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने पकड़ी इंग्लैंड की राह, इस टूर्नामेंट में खेलते हुए आएगा नजर

Pakistan Cricket Team
Image Source : GETTY
पाकिस्तान क्रिकेट टीम

पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद 2025 इंग्लिश काउंटी सीजन के लिए लीसेस्टरशायर क्रिकेट क्लब के साथ जुड़ गए हैं। मसूद इंग्लैंड के इस घरेलू सीजन में तीनों फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आएंगे। वो मई के अंत में लीसेस्टरशायर फॉक्स के विटैलिटी ब्लास्ट टी20 2025 सीजन के शुरुआती मैच से पहले टीम में शामिल हो सकते हैं। मसूद इस समय में पाकिस्तान में खेले जा रहे 2025 नेशनल टी20 कप में कराची रीजन व्हाइट्स टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। 35 वर्षीय खिलाड़ी ने कुछ महीने पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर आखिरी टेस्ट खेला था, उसके बाद से उन्होंने कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है।

पहले भी काउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं शान मसूद

शान मसूद इससे पहले यॉर्कशायर और डर्बीशायर जैसी काउंटी टीमों के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने 2025 इंग्लिश काउंटी सीजन के लिए लीसेस्टरशायर क्रिकेट क्लब के साथ एक नया करार किया है। वह मई के अंत में पीएसएल 2025 के खत्म होने के तुरंत बाद वह अप्टनस्टील काउंटी ग्राउंड में 2025 टी20 ब्लास्ट सीजन के लिए लीसेस्टरशायर फॉक्स टीम में शामिल होंगे। वह इस साल लीसेस्टरशायर के लिए 2025 मेट्रो बैंक वन-डे कप और 2025 काउंटी चैम्पियनशिप मैच खेलते हुए भी दिख सकते हैं।

शान मसूद के पास है फर्स्ट क्लास का अच्छा अनुभव

शान मसूद के पास पाकिस्तान के लिए 42 टेस्ट और 185 फर्स्ट क्लास मैचों में खेलने का अनुभव है। मसूद ने अक्टूबर 2007 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। उसके बाद से बाएं हाथ के इस शानदार बल्लेबाज ने अब तक 39.33 की औसत से इस प्रारूप में लगभग 12,000 रन बनाए हैं। आपको बता दें कि, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने अपना हाईएस्ट स्कोर 2022 में काउंटी चैंपियनशिप मैच में बनाया था। तब उन्होंने ससेक्स के खिलाफ 239 रन बनाए थे। इस काउंटी सीजन में भी वो लीसेस्टरशायर के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।

लीसेस्टरशायर में शामिल होने के बाद क्या बोले शान मसूद

लीसेस्टरशायर के साथ जुड़ने के बाद मसूद ने कहा, वह इस टीम के लिए तीनों प्रारूपों में खेलने का मौका पाकर बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने हमेशा क्लब की प्रशंसा की है और पिछले तीन सत्रों के दौरान टीम के बहुत से लोगों के साथ उनकी अच्छी बातचीत हुई है। उन्हें अप्टनस्टील काउंटी ग्राउंड में खेलना बहुत पसंद है। इस टीम को बड़ी संख्यां में फैंस सपोर्ट करते हैं और जिन मैचों का मैं हिस्सा रहा हूं, वे हमेशा शानदार रहे हैं।

यह भी पढ़ें

अभी तक नहीं टूटा विराट कोहली का ये कीर्तिमान, क्या इस बार होगा संभव

राजस्थान रॉयल्स इस खिलाड़ी पर खेल सकती है बड़ा दांव, विस्फोटक बल्लेबाजी में है माहिर

Latest Cricket News

Read More at www.indiatv.in