इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. इस बार फैंस की नजर पंजाब किंग्स (Punjab Kings) पर रहेगी. पंजाब अपना पहला मुकाबला 25 मार्च को गुजरात के खिलाफ खेलेगी. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम कमाल कर सकती है. मेगा ऑक्शन में प्रीति जिंटा ने नामचिन खिलाड़ियों पर बड़ा दांव खेला है. स्टार खिलाड़ियों की भरमार है जो पंजा किंग्स (Punjab Kings) का 17 सालों का अधूर सपना पूरा कर सकता हैं. हम आपको इस लिस्ट में 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो पंजाब को पहला टाइटल जीताने का दमखम रखते हैं.
प्रीति जिंटा का 17 सालों का सपना IPL 2025 में हो सकता है पूरा

आईपीएल 2025 की शुरूआ साल 2008 में हुई थी. तब से लेकर अब पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की आईपीएल का हिस्सा है. लेकिन, पिछले 17 सालों में सालों में टीम के हाथ निराशा ही लगी है. अभी तक एक भी बार फाइनल का सफर तय नहीं किया है. हालांकि, साल 2014 के फाइनल में जगह बनाई थी. लेकिन, वहां कोलकाता की टीम ने पंजाब का ट्रॉफी जीतने का सपना तोड़ दिया था.
लेकिन, मेगा ऑक्शन में प्रीति जिंटा ने एक मजूबत टीम बनाई. स्टार खिलाड़ियों कती भरमार है जो इन दिनों अच्छी फॉर्म में भी चल रहे हैं. जिसकी वजह से कयास लगाए जाने शुरु हो गए हैं कि इस श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब इस बार आईपीएल टाइटल अपने नाम करने में सफल हो सकती है.
ये 5 खिलाड़ी Punjab Kings को जीता सकते हैं पहला खिताब !
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने 18वें सीजन से पहले शानदार फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर को कप्तान के रूप में चुना है जो एक बेहतरीन बल्लेबाज के साथ साथ स्मार्ट कप्तान भी है. उन्होंने पिछले साल केकेआर को अपनी कप्तानी में टाइटल जीताया था. इस बार पंजाब किग्स के लिए कुछ बड़ा कर सकते हैं.
उनके अलावा टीम में शशांक सिंह औ रग्लेन मैक्सवेल जैसे विस्टफोटक बल्लेबाज है. पल भर में मैच का रूक पटलने का दमखम रखते हैं. आईपीएल में काफी मैच जीताए हैं. अच्छी बात की दोनों धुरंधर खिलाड़ी पंजाब के ही पास है जो किसी भी कंडीशन में मैच को निकालने का हुनर रखते हैं.
वहीं गेंदबाजी की बाद करे लेग स्पिनर युजवेद्रर चहल इस टीम के लिए खेलते हुए नजर आए. आईपीएल में सबसे किफायती और मुश्किल गेंदबाजों में शुमार हते है. जबकि पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने मेगा ऑक्शन में अपने फ्रंटलाइन ते गेंदबाज अर्शदीप सिंह को बैक किया. अर्शदीप नई बॉल से तो विकेट निकलाते ही है. इसके अलावा डेथओर्स में भी किफायती गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते है यह सभी मैच विनर की श्रेणी में आते हैं जो पंजाब का टाइटल जीतने का सपना पूरा कर सकते हैं.
पंजाब किंग्स का पूरा स्क्वाड यहां देखें: श्रेयस अय्यर (कप्तान), युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसन, नेहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, प्रियांश आर्या, जोश इंग्लिश, अजमतुल्लाह ओमारजई, लॉकी फर्ग्युसन, वैशाक विजयकुमार, यश ठाकुर, हरप्रीत बरार, अरोन हार्डी, विष्णु विनोद, कुलदीप सेन, सूर्यांश शेगड़े, मुशीर खान, हरनूर पन्नू, जेवियर बार्टलेट, पाल्या अविनाश, प्रवीण दुबे.
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, तो विदेश पहुंचा ये भारतीय खिलाड़ी, 41 गेंदों में 144 रन बनाकर मचा दी तबाही
Read More at hindi.cricketaddictor.com