Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है की शुरुआत करण मेहरा से हुई थी, जो सीरियल में नैतिक का किरदार निभाते थे. हालांकि करण ने एक दिन अचानक शो को छोड़ दिया. उन्होंने ये फैसला क्यों लिया था, अब इसपर राजन शाही ने बात की.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है 16 सालों से टीवी पर आ रहा है और राजन शाही का शो अभी भी दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. शो की शुरुआत हिना खान और करण मेहरा से हुई थी, जो अक्षरा और नैतिक का रोल निभाते थे. हिना से पहले सीरियल को करण ने अचानक छोड़ दिया था. उनके शो से बाहर होने पर दर्शक काफी निराश हो गए थे. अब इतने सालों बाद शो के निर्माता राजन शाही ने खुलासा किया कि आखिर किस वजह से करण को शो से बाहर होना पड़ा. चलिए आपको पूरी बात बताते हैं.
ये रिश्ता क्या कहलाता से करण मेहरा को क्यों निकाला गया था?
सिद्धार्थ कानन से बात करते हुए राजन शाही ने बताया कि ‘करण मेहरा ने अचानक फैसला लिया कि उसे ये शो नहीं करना. उस समय चैनल उसे लाख रुपये दे रहा था और वह सिर्फ आठ घंटे ही शूटिंग कर रहा था. उसने कहा, अभी मुझे ये शो नहीं करना है. कोई वजह नहीं थी. वह एक ब्रेक लेना चाहता और निशा के करियर पर फोकस करना चाहता था. मुझे अभी भी याद है, उस वक्त कोई नेगेटिविटी नहीं थी, लेकिन उसने कहा, सर मेरा मन नहीं कर रहा है सेट पर आने का कल से, तो जब उसके मुंह से ये निकला ना. तो मैंने कहा बेटा कल से मत आ, मैं खुद बना लूंगा तेरा एक्जिट.’ ये रिश्ता क्या कहलाता है में करण मेहरा को फिर एक्टर विशाल सिंह ने रिप्लेस किया था.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Magadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन
ये रिश्ता क्या कहलाता है में क्या दिखाया जा रहा
ये रिश्ता क्या कहलाता है में फिलहाल समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित लीड रोल निभा रहे. शो 16 साल बाद भी टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 शोज में शामिल रहता है. शो की लोकप्रियता अभी भी दर्शकों के बीच बनी हुई है. लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो सीरियल में दिखाया जा रहा कि अभीरा और अरमान अब पोद्दार हाउस में नहीं रहते, बल्कि उन्होंने शिवानी के साथ मिलकर वह घर छोड़ दिया है. शिवानी ही अरमान की असली मां है और माधव की पत्नी है. विद्या और कावेरी नहीं चाहते कि शिवानी उनकी जिंदगी में रहे. दूसरी तरफ अभीरा और अरमान माता-पिता बनने का सोचते हैं और इसके लिए वह आईवीएफ का सहारा लेते हैं.
Read More at www.prabhatkhabar.com