NMDC Stock Price: सरकारी कंपनी NMDC शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2.30 रुपये प्रति शेयर का पहला अंतरिम डिविडेंड देने वाली है। इसे कंपनी के बोर्ड ने 17 मार्च की मीटिंग में मंजूरी दी। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 21 मार्च 2025 रखी गई है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।
NMDC देश में लौह अयस्क यानि आयरन ओर की सबसे बड़ी प्रोड्यूसर है। इससे पहले कंपनी ने वित्त वर्ष 2023—24 में 5.75 रुपये का अंतरिम डिविडेंड और 1.50 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था। कंपनी ने दिसंबर 2024 में शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 1 शेयर पर 2 नए शेयर बोनस के तौर पर बांटे थे। बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 27 दिसंबर 2024 और अलॉटमेंट डेट 30 दिसंबर 2024 थी। बोनस इश्यू में NMDC ने कुल 586,12,11,700 इक्विटी शेयर दिए थे।
NMDC का शेयर 2 प्रतिशत उछला
17 मार्च को NMDC के शेयर में लगभग 2 प्रतिशत की तेजी आई और BSE पर कीमत 64.96 रुपये पर बंद हुई। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक सरकार के पास 60.79 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का मार्केट कैप 57100 करोड़ रुपये है। पिछले 3 महीनों में NMDC का शेयर 14 प्रतिशत टूटा है। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है।
दिसंबर तिमाही में मुनाफा 1943 करोड़ रुपये
अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में NMDC का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 6,530.82 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान शुद्ध मुनाफा 1,943.51 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 2.21 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 21,293.81 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 5,631.89 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 19.22 करोड़ रुपये रही।
HPCL का शेयर देख सकता है 42% तक तेजी, ब्रोकरेज Citi को उम्मीद; दी Buy रेटिंग
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com