Design, Display
Nothing Phone (3a) में कंपनी का ट्रांसपेरेंट सिग्नेचर डिजाइन मिलता है। इसमें तीन LED स्ट्राइप्स दिए गए हैं। नोटिफिकेशन, कॉल, चार्जिंग आदि के समय ये अलग-अलग तरीके से चमक उठते हैं। इन्हें फोटोग्राफी के समय भी इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी ने पहली बार इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप इस्तेमाल किया है। अबकी बार फोन में पावर बटन के नीचे एक और खास बटन Essential key के नाम से दिया गया है। इससे स्क्रीनशॉट, ऑडियो रिकॉर्ड जैसे फंक्शन सिंगल प्रेस में किए जा सकते हैं। इसमें IP64 रेटिंग है जबकि पुराने मॉडल में IP54 रेटिंग दी गई थी।
नए मॉडल में 6.77 इंच का डिस्प्ले है। फोन में AMOLED पैनल लगा है और रिफ्रेश रेट 120Hz है। Nothing Phone (3a) में 3000 निट्स की ब्राइटनेस आती है। iQOO Neo 10R में प्लास्टिक बैक और फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। फोन में IP65 रेटिंग देखने को मिलती है। फोन में 6.78 AMOLED डिस्प्ले है और 144Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन में 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। रिफ्रेश रेट और ब्राइटनेस के मामले में आईकू फोन यहां आगे है।
Camera
Nothing Phone (3a) में कंपनी ने ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। कैमरा में सबसे बड़ा अपग्रेड 50MP टेलीफोटो लेंस के रूप में किया है। यह 8X तक जूम शॉट्स कैप्चर कर सकता है। प्राइमरी कैमरा 50MP का है। अल्ट्रावाइड सेंसर 8MP का है। iQOO Neo 10R में जबकि डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें मेन सेंसर 50MP का है जिसमें साथ में 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर भी दिया गया है। टेलीफोटो लेंस न होने की वजह से यह नथिंग फोन से थोड़ा पीछे रह जाता है।
Processor
iQOO Neo 10R में Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट दिया गया है। वहीं, नथिंड फोन 3ए में कंपनी ने Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट दिया है। प्रोसेसर और जीपीयू के मामले में iQOO का फोन यहां पर आगे निकल जाता है।
Battery
Nothing Phone (3a) में 5,000mAh बैटरी मिलती है। जिसके साथ में 50W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। iQOO Neo 10R में 6400mAh बैटरी दी गई है। फोन में 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। बैटरी और फास्ट चार्जिंग के मामले में iQOO फोन आगे निकल जाता है।
Price
Nothing Phone (3a) की भारत में कीमत 24,999 रुपये से शुरू है, और iQOO Neo 10R भी Amazon जैसे प्लेटफॉर्म्स पर 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लिस्टेड है। Nothing Phone (3a) जाहिर तौर पर पुराने मॉडल का एक बेहतर अपग्रेड बनकर आया है। iQOO Neo 10R बेहतर परफॉर्मेंस और बैटरी पर फोकस करता है। वहीं, नथिंग फोन डिजाइन, कैमरा और क्लीन सॉफ्टवेयर के मामले में यूजर्स का ध्यान खींचता है। दोनों फोन अलग-अलग तरह के यूजर्स के लिए बने हैं।
Read More at hindi.gadgets360.com