Chaitra Navratri 2025 know 8 or 9 days ashtami navami ghatsthapana kis din hai

Chaitra Navratri 2025: नवरात्रि साधना का समय है. 9 दिन भक्त माता की साधना करते हैं और 10वें दिन व्रत पारण किया जाता है. मान्यता है इस दौरान माता दुर्गा के 9 स्वरूप की नियम से पूजा करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

नवरात्रि में तिथियों में हेर फेर के कारण कभी कभी नौ दिनों का ये उत्सव 8 दिनों का हो जाता है. इस साल नवरात्रि कितने दिनों की है, कब शुरू हो रहा है ये उत्सव यहां जानें.

चैत्र नवरात्रि 8 या 9 दिन ?

इस साल चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरू हो रही है और इसका समापन 6 अप्रैल को होगा. ऐसे में पंचांग के अनुसार द्वितीया और तृतीया तिथि एक ही दिन है. तिथि क्षय के कारण नवरात्रि 9 नहीं बल्कि 8 दिन की होगी. नवरात्र में तिथि क्षय (दिन कम होना) शुभ संकेत नहीं माना जाता। इसे अनिष्टकारी माना गया है

घट स्थापना के शुभ मुहूर्त

सुबह 6.12 से सुबह 10.20 तक. इस दौरान घट स्थापना करने से स्थिर सुख, समृद्धि और धन लाभ मिलने की मान्यता है.

सुबह 11:59 से दोपहर 12:49 तक, यह अभिजित मुहूर्त है. माना जाता है इस मुहूर्त में घट स्थापना करने से अच्छी सेहत, सौभाग्य और ऐश्वर्य बढ़ता है.

चैत्र नवरात्रि की अष्टमी और नवमी कब

इस चैत्र नवरात्र में महाअष्टमी तिथि 5 अप्रैल 2025 और महानवमी 6 अप्रैल 2025 को पड़ेगी. नवरात्रि में ये दो दिन बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. इस दिन माता के प्रिय भोग नारियल, चना पूड़ी का प्रसाद चढ़ाया जाता है. फिर 9 कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन कराएं. संधि काल में भी माता की पूजा करें.

दुर्गा स्तुति मंत्र

या देवी सर्वभूतेषु मातृरुपेण संस्थितः, या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरुपेण संस्थितः।

या देवी सर्वभूतेषु शान्तिरुपेण संस्थितः, नमस्तस्यैः नमस्तस्यैः नमस्तस्यैः नमो नमः।।

Chaitra Navratri 2025: नवरात्रि में पहले दिन किस देवी पूजा होती है, ये जीवन में क्या फल देती हैं

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Read More at www.abplive.com