Maharashtra MLC By-Elections: महाराष्ट्र विधान परिषद के खाली हुई 5 सीटों के लिए 27 मार्च 2025 को मतदान होगा। इस उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपने तीन प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। जिसमें संदीप दिवाकरराव जोशी, संजय किशनराव केनेकर और दादाराव यादवराव केचे का नाम शामिल है।
पढ़ें :- कांग्रेस और भाजपा सांसदों के बीच संसद में धक्कामुक्की; MP प्रताप चंद्र सारंगी चोटिल
महायुति में सीट शेयरिंग के अनुसार, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित पवार गुट) दोनों पार्टियां इस उपचुनाव में एक-एक उम्मीदवार को मैदान में उतारेंगी, जबकि बीजेपी तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी। भाजपा ने अपने तीनों उम्मीदवारों के नाम की घोषणा रविवार को कर दी है। वहीं, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित पवार गुट) की ओर से अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान बाकी है।
भाजपा के उम्मीदवारों की बात करें तों मुख्यमंत्री देवेंद्र फणडवीस के करीबी संदीप जोशी नागपुर से आते हैं। छत्रपति संभाजीनगर से आने वाले संजय केनेकर ने पार्टी में महासचिव पद पर अच्छा काम किया है। विधानसभा चुनाव में दादाराव केचे को टिकट नहीं मिला था, इसलिए पार्टी ने उन्हें अब विधान परिषद में भेजने का फैसला लिया है।
बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा परिषद की 5 सीटें खाली हैं, जहां उपचुनाव होना है। इसके लिए नामांकन की अंतिम तारीख 17 मार्च है और 27 मार्च को उपचुनाव होगा। इसी दिन उपचुनाव के नतीजे भी घोषित कर दिये जाएंगे। विपक्ष के पास पर्याप्त वोट न होने की वजह से महायुति के सहयोगी दलों के उम्मीदवारों के बीच टिकट पाने की होड़ है।
पढ़ें :- यह चुनाव भारतीय जनता पार्टी हार रही है, उसी की वजह से चुनाव टाल रही… अखिलेश यादव का सरकार पर निशाना
Read More at hindi.pardaphash.com