22200 के ऊपर बने रहने तक निफ्टी में तेजी लौटने की उम्मीद, बैंकिंग- फाइनेंस शेयरों में आगे निवेश के अच्छे मौके – एक्सपर्ट्स – nifty is expected to return to bullishness as long as it remains above 22200 good opportunity to invest in banking-finance stocks ahead – experts

मार्केट टेक्निकल्स पर बात करते हुए केडियानॉमिक्स ( Kedianomics) के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि टेस्ला का शेयर अब तक 55 फीसदी टूट चुका है। सोमवार को एक ही दिन में ये शेयर 15 फीसदी टूट गया। अब टेस्ला और इनवीडिया जैसे काफी पिट चुके शेयरों में जल्दी ही बॉय के सिगनल मिल सकते हैं। अब नैस्डैक में नई तेजी और नए माहौल के लिए सेटअप तैयार है। लेकिन वॉल स्ट्रीट को देख कर दलाल स्ट्रीट में सौदा मत करिए। निफ्टी को देख कर नैस्डैक्स में सौदा करना बेहतर रहेगा। नैस्डैक को देखकर निफ्टी में सौदा न करें।

निफ्टी पर बात करते हुए सुशील ने कहा कि निफ्टी फ्यूचर्स जब तक 22200 के नीचे नहीं जाता है। हमें इसको ले-ले कर ही बेचना है। अभी फिलहाल निफ्टी 22200 से लेकर 22900 और फिर वापस 22300 के दायरे में घूमता दिख सकता है। 22300 के बाद ये शॉर्ट टर्म 23000 तक जा सकता है। जब तक 22200 का लेवल नहीं टूटता है तब तक किसी बड़ी गिरावट की आशंका नहीं है। पिछले हफ्ते का 21900 का पेनिक बॉटम ही इसका बॉटम हो सकता है।

Market outlook: गिरावट से डरना मना है, करेक्शन के बाद बाजार में आएगी जोरदार तेजी- एडेलवाइस की रिपोर्ट

मार्केट आउटलुक पर बात करते हुए Invesco Mutual Fund के CIO ताहेर बादशाह ने कहा कि बाजार में स्थिरता बढ़ने की संभावना है। बाजार पहले खराब खबर को नजरअदांज करता था। बाजार अब अच्छी खबर को नजरअदांज कर रहा है। बाजार घरेलू दिक्कतें कम हुई हैं लेकिन ग्लोबल चुनौतियां बरकरार हैं। सरकार और RBI की ओर से उठाए गए कदमों से ग्रोथ को बढ़ावा मिलने की संभावना है। ग्रोथ को फिर से स्थापित करने की जरूरत है। चीन की इकोनॉमी की रफ्तार से कमोडिटी में एक्शन देखने को मिल रहा है। बैंकिंग-फाइनेंस में आगे निवेश के मौके मिल सकते हैं। साल 2027 के नजरिए से बैंकिंग-फाइनेंस शेयर ठीक लग रहे हैं। ताहेर बादशाह ने बताया कि IT सेक्टर में उनके फंड का अच्छा खासा एक्सपोजर है। भारतीय IT कंपनियों को पिछले डेढ़ साल काफी डील्स मिले हैं। आगे फार्मा मिडकैप और मैन्युफैक्चरिंग में अच्छी ग्रोथ संभव है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com