Kalki 2898 AD Sequel Update: प्रभास की पैन इंडिया फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ बॉक्स ऑफिस पर छा गई. शानदार कलेक्शन के साथ फिल्म भारत की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाने वाली मूवी का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही. फिल्म में प्रभास के साथ अमिताभ बच्चन की परफॉर्मेंस दर्शकों को खूब पसंद आई. हालांकि बिग बी को फिल्म में कम स्क्रीनटाइम मिला. अब खबर है कि फिल्म के सीक्वल में अमिताभ बच्चन का किरदार बड़ा होने वाला है.
‘कल्कि 2898 एडी’ के मेकर्स ने पहले ही फिल्म का सीक्वल अनाउंस कर दिया था जिसने फैंस को एक्साइटेड कर दिया. अब सीक्वल को लेकर कई जानकारियां सामने आई हैं जिसके मुताबिक फिल्म में एक बार फिर अश्वत्थामा का रोल निभाने के लिए अमिताभ बच्चन बहुत जल्द शूटिंग शुरू करने वाले हैं. बता दें कि ‘कल्कि 2898 एडी’ के मेकर्स ने पहले ही बताया था कि सीक्वल के लिए एक महीने का शूट उन्होंने पहले पार्ट के साथ ही कर लिया था.
मई में शूटिंग शुरू करेंगे अमिताभ बच्चन
मिड डे ने सोर्स के हवाले से लिखा- ‘वो (अमिताभ बच्चन) मई में शूटिंग शुरू करेंगे और उनका स्क्रीन टाइम बढ़ा दिया गया है. शूटिंग 15 जून तक जारी रहने की उम्मीद है और उसके बाद अमिताभ जुलाई में केबीसी के अगले सीजन की शुरुआत करेंगे. क्विज शो का अगला सीजन अगस्त में टेलीकास्ट होगा.’ सोर्स ने आगे बताया- ‘सीक्वल में उनकी और भैरव की कहानी आगे बढ़ेंगी और सुमति के अजन्मे बच्चे को बचाने में उनके रोल को आगे बढ़ाया जाएगा. ये पिछले हिस्से से भी शानदार होगा क्योंकि प्रभास और बच्चन दुष्ट सुप्रीम कमांडर यास्किन का भी सामना करेंगे. यानी तीन दिग्गज आपस में भिड़ेंगे.’
‘कल्कि 2898 एडी’ के बारे में
‘कल्कि 2898 एडी’ पिछले साल रिलीज हुई थी. फिल्म को नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया था जिसमें प्रभास भैरव के रोल में नजर आए थे. वहीं अमिताभ बच्चन ने अश्वत्थामा का किरदार निभाकर फैंस को इंप्रेस कर दिया था. इसके अलावा दीपिका पादुकोण सुमति और कमल हासन यास्किन के रोल में नजर आए थे.
ये भी पढ़ें: Birthday Special: कभी मिट्टी के घर में किया गुजारा, आज नेटवर्थ में निरहुआ को मात देता है ये भोजपुरी स्टार
Read More at www.abplive.com