Donald Trump Potential Travel Ban On 41 Countries Including Pakistan Bhutan

Donald Trump Ban: डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद लगातार फैसले किए जा रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में सामने आया है कि ट्रंप प्रशासन दर्जनों देशों के नागरिकों की अमेरिका में एंट्री पर बैन लगा सकता है. इस मामले पर विचार किया जा रहा है और एक मेमो सामने आया है जिसमें कुल 41 देशों को शामिल किया गया है.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया है कि जो मेमो उसने देखा है उसमें 41 देशों की लिस्ट दी गई है और इसे तीन अलग-अलग ग्रुप में डिवाइड किया गया है. 10 देशों के पहले ग्रुप में अफगानिस्तान, ईरान, सीरिया, क्यूबा और उत्तर कोरिया जैसे देश शामिल हैं, इन देशों का वीजा पूरी तरह से निलंबित कर दिया जाएगा.

और कौन से देश हैं शामिल

दूसरे ग्रुप में इरीट्रिया, हैती, लाओस, म्यांमार और दक्षिण सूडान समेत पांच देशों को आंशिक निलंबन का सामना करना पड़ेगा, जिसका असर पर्यटक और छात्र वीजा के साथ-साथ कुछ अपवादों के साथ अन्य आप्रवासी वीजा पर भी पड़ेगा.

ज्ञापन में कहा गया है कि तीसरे समूह में पाकिस्तान, भूटान और म्यांमार सहित कुल 26 देशों को अमेरिकी वीजा जारी करने पर आंशिक रूप से रोक लगाने पर विचार किया जाएगा, अगर उनकी सरकारें 60 दिनों के भीतर कमियों को दूर करने के लिए कोशिश नहीं करती हैं. इस बारे में सबसे पहले न्यूयॉर्क टाइम्स ने रिपोर्ट दी थी.

डोनाल्ड ट्रंप ने जनवरी में जारी किया था आदेश

ट्रंप ने 20 जनवरी को एक कार्यकारी आदेश जारी किया था, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा खतरों का पता लगाने के लिए अमेरिका में प्रवेश चाहने वाले किसी भी विदेशी की गहन सुरक्षा जांच की जरूरत बताई गई. उस आदेश में कई कैबिनेट सदस्यों को 21 मार्च तक उन देशों की लिस्ट पेश करने का निर्देश दिया गया था, जिनसे यात्रा आंशिक रूप से या पूरी तरह से निलंबित कर दी जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें: Trump on Wahington DC: दूसरे देश के नेताओं को वाशिंगटन के टेंट और गंदगी नहीं दिखाना चाहते ट्रंप, अब उठाया यह कदम

Read More at www.abplive.com