होली (Holi) हिन्दुओं के एक प्रमुख त्योहारों में से एक हैं. इस बार होली 14 मार्च को विश्व भर में सेलिब्रेट किया जा रहा है. भारत में होली के पर्व को बड़ी ही धूम-धाम और हर्षोल्लास के मनायाजा रहा है. देशभर की विभिन्न हस्तियां होली की बधाई दी. ऐसे में भारतीय क्रिकेटर्स कैसे पीछे रह सकते थे. इस इस खास अवसर पर शिखर धवन और गौतम गंभीर ने खास अंदाज में होली की बधाई दी तो वही ऋषभ पंत और रिंकू सिंह भी होली के रंग में रंगे नजर आए.
शिखर धवन और गौतम गंभीर ने होली की दी बधाई

होली (Holi) का त्योहार आज 14 मार्च 2025 को धूमधाम से मनाया जा रहा है. लोग एक दूसरे को गुलाल लगातक होली तकी बधाई पेश कर रहे हैं, वहीं हाल ही में टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर ने भी होली की बधाई दी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ”सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ! रंग सभी के जीवन में खुशियाँ लेकर आएं! #होली”
वही गब्बर के नाम से मशहूर शिखर ने भी होली की शुभकमाएं दी और लिखा, ”बुरा न मानो, होली है! आप सभी को मस्ती, रंग और अंतहीन हंसी से भरी होली की शुभकामनाएँ, होली की शुभकामनाएँ!” धवन ने इसी के साथ दिल❤️ वाली इमोजी भी लगाई.
Bura na mano, Holi hai! Wishing you all a Holi full of masti, rang and endless laughter. Happy Holi! ❤️
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) March 14, 2025
Wishing everyone a very Happy Holi! May the colours bring lasting happiness to all! #Holi
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) March 14, 2025
Let’s fill this Holi with sweet memories, endless laughter, and the brightest colours!
Happy Holi 😍 pic.twitter.com/QUcm7Lhuut— Aakash Chopra (@cricketaakash) March 14, 2025
ऋषभ पंत और रिंकू सिंह ने जमकर खेली होली

भारतीय खिलाड़ियों की इस साल होली (Holi) की कुछ तस्वीरे सामने आई है. टीम इंडिया के उभरते बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अपने इंस्टाग्राम में एक फोटो शेयर किया है. जिसमें काले रंग की टी-र्शट पहले हुए हैं, जिस पर रंगबिरंगे कलर लगे हुए हैं. उससे देखने के बाद लगता हैं कि उन्होंने जमकर गुलाल उड़ाया.
फोटो शेयर करते हुए रिंकू ने लिखा, आप सभी को होली की बधाई, लखनऊ सुपर जॉयइंट्स (LSG) ने होली सेलिब्रेट की. इंस्टाग्राम फोटो सांझा किए हैं. जिसमें ऋषभ पंत के साथ निकोलस पूरन भी नजर आए रहे, दनों खिलाड़ी रंगो से रंगे हुए हैं. फ्रेंचाइजी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ”हमारे कप्तान और उपकप्तान की तरफ से आप सभी को हैप्पी होली” पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने भी कुछ तस्वीर एक्स पर सांझा की. जिसमें वह अपने भाई युसूफ पठान और युवाराज सिंह के साथ होली खेलते हुए नजर आए,
Happy and colourful holi everyone. pic.twitter.com/ZScISm18Ib
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) March 14, 2025
Justin Langer in the Holi celebrations. 😂 pic.twitter.com/PHQJrdjHIv
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 14, 2025
Rishabh Pant and Nicholas Pooran celebrating Holi. pic.twitter.com/sGc2nBHbWe
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 14, 2025
Happy Holi, everyone. 😄❤️ pic.twitter.com/og6FlDVT3k
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 14, 2025
Delhi Capitals’ celebrating Holi. 💥 pic.twitter.com/0IU2NgzBSE
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 14, 2025
यह भी पढ़े: युजवेंद्र चहल की तरह अब ये खिलाड़ी भी भारत छोड़ने की कर रहा तैयारी! इंग्लैंड के लिए खेलते आएगा नजर
Read More at hindi.cricketaddictor.com